जरा से विवाद में अपहरणः सरपंच की बाइक रोक मारपीट की और ले गए अपने साथ, ग्रामीणों में गुस्सा
सरपंच के गांव के लोग आरोपियों के गांव बालागंज पहुंच गए. ट्रक से बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीण एकत्रित होकर सरपंच को ढूंढने में लगे हुए हैं.
नीमच/प्रीतेशः देश में आए दिन अपराध के कई मामलों के बारे में आप पढ़ते और सुनते होंगे. लेकिन अब एक मामला मध्य प्रदेश से सामने आया, जहां पंचायत के सरपंच का आरोपियों ने फिल्मी स्टाइल में अपहरण कर लिया. सरपंच बाइक से कहीं जा रहे थे. तभी आरोपियों ने बाइक रोकी, मारपीट की और उन्हें बोलेरो गाड़ी में कैद कर अपने साथ ले गए.
इस कारण किया अपहरण
जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र से सामने आए मामले में डायली पंचायत के सरपंच बद्रीलाल दायमा का अपहरण हुआ. बताया गया है कि बालागंज गांव के कुछ लोगों ने सगाई के विवाद के चलते सरपंच का अपहरण किया. बाइक से गांव की ओर जा रहे सरपंच को कुछ लोगों ने रोका, मारपीट की और बोलेरो में कैद कर उन्हें अपने साथ ले गए. इस पूरी घटना का Video भी सामने आया. जो अब वायरल होने लगा है.
यह भी पढ़ेंः- बहुचर्चित शिवपुरी पूर्व DSP गोलीकांडः मुख्य आरोपी ने भाई के साथ किया सरेंडर, बताई वारदात की वजह
ग्रामीण पहुंचे आरोपी के गांव
सरपंच के गांव के लोग आरोपियों के गांव बालागंज पहुंच गए. ट्रक से बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीण एकत्रित होकर सरपंच को ढूंढने में लगे हुए हैं. गांव में ही भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है. मामले का वीडियो सामने आते ही रामपुरा पुलिस ने आरोपियों और सरपंच की तलाश शुरू कर दी.
यह भी पढ़ेंः- MP के ब्लैकमेलर पुलिसकर्मीः आरोपी महिला युवाओं को बहलाकर बनाती थी Video, फिर मिलकर ऐसे लूटते थे रुपए
यह भी पढ़ेंः- वैक्सीनेशन का टॉपर MP: 10 दिन में 50 लाख का टारगेट, 3 दिन में लगे 27 लाख डोज, इंदौर सबसे आगे
WATCH LIVE TV