बहुचर्चित शिवपुरी पूर्व DSP गोलीकांडः मुख्य आरोपी ने भाई के साथ किया सरेंडर, बताई वारदात की वजह
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh927524

बहुचर्चित शिवपुरी पूर्व DSP गोलीकांडः मुख्य आरोपी ने भाई के साथ किया सरेंडर, बताई वारदात की वजह

कुछ महीनों पहले ही शिवपुरी के पूर्व DSP सुरेश सिंह सिकरवार पर गोली मारकर जान लेवा हमला करने का प्रयास किया गया था.

आरोपियों ने SP ऑफिस में सरेंडर किया

दीपक अग्रवाल/शिवपुरी: शिवपुरी के बहुचर्चित रिटायर्ड DSP गोलीकांड के मुख्य आरोपियों ने थाने जाकर सरेंडर कर दिया. कुछ महीने पहले आरोपियों ने रिटायर्ड DSP को गोली मारी थी, तब से ही वे फरार चल रहे थे. लेकिन अब थाने जाकर मुख्य आरोपी ने अपने भाई के साथ सरेंडर कर दिया. 

कुछ महीनों पहले ही शिवपुरी के पूर्व DSP सुरेश सिंह सिकरवार पर गोली मारकर जान लेवा हमला करने का प्रयास किया गया था. मामले में फरार आरोपी सौरभ चौहान व उसके छोटे भाई अमन चौहान ने एसपी कार्यालय जाकर सरेंडर किया है. 

यह भी पढ़ेंः- वैक्सीनेशन का टॉपर MP: 10 दिन में 50 लाख का टारगेट, 3 दिन में लगे 27 लाख डोज, इंदौर सबसे आगे

 

इस वजह से मारी थी गोली
आरोपियों ने बताया कि प्रॉपर्टी विवाद के चलते सौरभ ने शिवपुरी के पूर्व DSP सुरेश सिकरवार के घर जाकर गोली मार दी थी. कुछ माह पहले हुई इस घटना में गोली DSP के गाल में जा लगी थी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए. अस्पताल में उनका इलाज चला और उनकी जान बच गई. शिवपुरी SP राजेश सिंह चंदेल ने बताया बहुचर्चित गोली कांड के आरोपियों ने थाने आकर गिरफ्तारी दे दी है. उनसे पूछताछ जारी है.

यह भी पढ़ेंः- MP के ब्लैकमेलर पुलिसकर्मीः आरोपी महिला युवाओं को बहलाकर बनाती थी Video, फिर मिलकर ऐसे लूटते थे रुपए

यह भी पढ़ेंः- मध्य प्रदेश में जल्द खुल सकते हैं स्कूल-कॉलेज, उच्च शिक्षा मंत्री ने दिए इस बात के संकेत

WATCH LIVE TV

Trending news