वैभव शर्मा/ग्वालियरः नायक फिल्म के एक सीन में मुख्यमंत्री बने अनिल कपूर नकली ड्राइवर बनकर टोल प्लाजा पर पहुंचते हैं. जहां वे टोल प्लाजा पर अवैध वसूली करने वाले अधिकारियों को गिरफ्तार करवाते हैं. ये तो थी रील लाइफ की बात, लेकिन ग्वालियर में रीयल लाइफ में ही कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है.  जहां एक आईपीएस अधिकारी ट्रक क्लीनर बनकर चेकिंग प्वाइंट पर पहुंचे तो मौके पर तैनात पुलिसकर्मी ने उनसे रिश्वत मांग ली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस तरह घटा पूरा मामला
दरअसल, ग्वालियर के एसपी अमित सांघी के पास शहर में बढ़ती अवैध वसूली की खबरें लगातार पहुंच रही थी. पुलिस ने कई बार कार्रवाई भी की लेकिन वसूली की शिकायतें कम नहीं हुई. ऐसे में शिकायतों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एसपी ने मामले की जांच करने के निर्देश ग्वालियर के पनियार थाने में पदस्थ प्रशिक्षु आईपीएस मोती-उर-रहमान को दी. जिसके बाद आईपीएस खुद ट्रक क्लीनर बनकर हकीकत जानने पहुंच गए.


ये भी पढ़ेंः पबजी गेम खेलने के लिए पोते ने दादी के खाते से उड़ाए डेढ़ लाख, बड़ी चालाकी से लगाया चूना


वसूली के लिए रोका ट्रक
आईपीएस मोती उर रहमान ने बताया कि वे एक ट्रक में सवार होकर ग्वालियर के विक्की फैक्ट्री चौराहे पर पहुंचे, जहां चेकिंग पॉइंट पर मौजूद पुलिकर्मी ने उनका ट्रक रोककर वसूली के लिए ट्रक के अंदर हाथ बढ़ा दिया. जैसे ही पुलिसकर्मी ने पैसे मांगे तो आईपीएस मोती उर रहमान ट्रक से नीचे उतर आए. आईपीएस अधिकारी को सामने देख वहां वसूली कर रहे पुलिसकर्मियों के हाथ पैर फूल गए.


प्रशिक्षु आईपीएस ने एसपी को फोन लगाकर कराया सस्पेंड
आईपीएस मोती उर रहमान ने जी मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ से फोन पर बातचीत में बताया कि रात करीब 12.30 बजे वे विक्की फैक्ट्री चौराहे पर पहुंचे थे, जहां सत्यवान सिंह, रविन्द्र कुशवाह, थान सिंह यादव और मुकेश शर्मा नाम के चारों आरक्षक यहां से गुजर रहे सभी वाहनों से अवैध वसूली करने में लगे थे. जब उनसे भी वसूली करने की कोशिश की गयी तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. जिसके बाद चारों की जानकारी रात में ही ग्वालियर एसपी अमित सांघी को दी.


ये भी पढ़ेंः आदमखोर हुआ बाघ! हमले में 12 वर्षीय बच्चे की मौत, एक महिला को भी बना चुका है शिकार


 


एसपी ने चारों को किया सस्पेंड
जैसे ही अवैध वसूली की जानकारी आईपीएस ने एसपी को दी तो उन्होंने झांसी रोड थाने में पदस्थ चारों आरक्षकों को सस्पेंड कर लाइन अटैच कर दिया है.


ये भी पढ़ेंः माखनलाल विश्वविद्यालय घोटाला: पूर्व कुलपति समेत 20 प्रोफेसरों को बड़ी राहत, EOW ने दी क्लीनचिट


ये भी देखेंः यादें 2020: कोरोना के खौफ के बीच देश के कुछ Achievements जो बन गए 'उम्मीदों का वैक्सीन'


कड़ाके की ठंड पर भारी साधना! VIDEO में देखिए बर्फबारी में साधुओं ने लगाया ध्यान


WATCH LIVE TV