सिवनी जिले में इससे पहले भी टाइगर ने एक महिला का शिकार किया था. अब 12 साल के बच्चे की मौत से ग्रामीण गुस्साए हुए हैं.
Trending Photos
सिवनी/प्रशांतः मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट बनाने में सिवनी के बाघों ने अहम रोल निभाया है. लेकिन यहां के जंगलों में उनके हमलों की खबरें भी आए दिन आती रहती हैं, जिस वजह से आम जन-जीवन को परेशानी का सामना करना पड़ता है. अब शहर के जंगलों से आदमखोर बाघ के हमले की जानकरी मिली है. जिसने इस बार 12 साल के लड़के को अपना शिकार बनाया है.
यह भी पढ़ेंः- 14 हजार किसानों के खाते में नहीं पहुंचे PM सम्मान निधि के पैसे! करोड़ों रुपये अटके, ये है वजह
मवेशी चराने गया था आदित्य
मंगलवार सुबह जिले के बरघाट प्रोजेक्ट के उगली रेंज के अंतर्गत खैरी बीट से मामला सामने आया है. आज सुबह 12 साल का आदित्य पिता राजकुमार भगत अपने मवेशियों को चराने के लिए जंगल गया हुआ था, लेकिन वहां से वापस नहीं लौटा. परिजनों को चिंता होने पर वे उसे ढूंढने के लिए निकले, जंगल पहुंचे तो देखा टाइगर उनके बच्चे को खा रहा है.
एक महिला का भी कर चुका है शिकार
बाघ के पास अपने बच्चे को देख परिजन घबरा गए और डर कर घर वापस लौट गए. वापस लौट कर परिजन, कुछ ग्रामीणों को अपने साथ लेकर आए. ग्रामीणों ने हल्ला कर टाइगर को बच्चे के पास से भगाया. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. बालक के लगभग आधे शरीर को टाइगर खा चुका था. घटना के बाद से ही ग्रामीण गुस्साए हुए हैं, क्योंकि कुछ दिनों पहले ही कोपीझोला गांव की एक महिला को भी टाइगर ने अपना शिकार बनाया था. ग्रामीणों में गुस्से का माहौल देख जंगल में वन विभाग और पुलिस विभाग की टीम निगरानी कर रही है.
यह भी पढ़ेंः अजब-गजबः CMDC ने किसान की 13 एकड़ जमीन लीज पर ली, 20 लाख का मुआवजा किसी और को दे दिया
ये भी देखेंः सितारों के हो गए सितारेः प्रणब दा से लेकर सुशांत तक, यादों में रह गईं जानदार शख्सियतें
यह भी पढ़ेंः- यादें 2020: कोरोना के खौफ के बीच देश के कुछ Achievements जो बन गए 'उम्मीदों का वैक्सीन'
WATCH LIVE TV