पबजी गेम खेलने के लिए पोते ने दादी के खाते से उड़ाए डेढ़ लाख, बड़ी चालाकी से लगाया चूना
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh817864

पबजी गेम खेलने के लिए पोते ने दादी के खाते से उड़ाए डेढ़ लाख, बड़ी चालाकी से लगाया चूना

इंदौर में एक लड़के ने अपने महंगे शौक और पबजी गेम को अपग्रेड करने के लिए अपनी ही दादी के 1 लाख 75 हजार रुपए उड़ा दिए. पुलिस ने मामले का खुलासा कुछ इस तरह किया.

सांकेतिक तस्वीर

शैलेन्द्र सिंह भदौरिया/इंदौर: भले ही केंद्र सरकार ने मोबाइल गेम पबजी को बंद कर दिया है. लेकिन फिर भी पबजी की लत युवाओं से छूट नहीं रही. इंदौर के एक किशोर पर पबजी का नशा कुछ इस तरह चढ़ा कि उसने अपनी ही दादी के खाते पर हाथ साफ कर दिया. लड़के ने दादी के एटीएम कार्ड से एक लाख 75 हजार रुपए ट्रांसफर कर पबजी पर लुटा दिए.

इस तरह हुआ खुलासा
दरअसल, इस मामले का खुलासा तब हुआ जब इंदौर की तेजू बाई ने बैंक में अपने खाते को चेक करवाया तो पता चला कि उनके खाते से 1 लाख 75 हजार रुपए की राशि अलग-अलग जगह ट्रांसफर की गयी है वो भी डेबिट कार्ड से. जिसके बाद उन्होंने धोखाधड़ी की एक लिखित शिकायत 27 मई 2020 को पुलिस में दर्ज कराई. महिला ने पुलिस को बताया कि किसी हैकर ने उनके डेबिट कार्ड का उपयोग कर लगभग 1.75 लाख रुपए की धोखाधडी की है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.

ये भी पढ़ेंः किसानों को ब्रांडेड कीटनाशक के नाम पर लगाया जा रहा था चूना, बड़े पैमाने पर हो रही थी धांधली

अकाउंट को ट्रैक किया गया
पुलिस ने जांच के दौरान महिला के अकाउंट से लेनदेन को ट्रैक किया, जिसमें ऑनलाइन वॉलेट एवं टेलिकाम कंपनी से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस को शिकायतकर्ता बुजुर्ग महिला के पोते पर शक हुआ. लिहाजा राज्य साइबर सेल ने पोते को पूछताछ के लिए बुलाया. यहां जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने ही एटीएम से पैसे निकालने की बात कबूल कर ली.

चुपके से देख लेता था ओटीपी
लड़के ने बताया कि उसने अपनी दादी के एटीएम कार्ड को धोखे से दादी के ही मोबाइल नंबर के जरिए पेटीएम, गूगल पे और फोन पे में लिंक कर लिया. जिसके बाद वह ट्रांजैक्शन के समय आने वाले ओटीपी को चुपके से देख लेता और ट्रांजेक्शन करने के बाद उसे डिलीट कर देता था. ताकि दादी और बाकी के घर वालों को इस बात की जानकारी न लग सके.  

ये भी पढ़ेंः पहली पत्नी मायके गई तो दूसरी से मारपीट, दागे गर्म चिमटे, ससुर ने की मरहम पट्टी फिर भी न बची

शौक पूरे करने के लिए निकलता था पैसे
लड़के ने बताया कि अपने साथी के सामने अच्छे रहन-सहन व मौज मस्ती करने के लिए वह दादी के कार्ड का उपयोग कर आनलाइन पेमेंट करता था. जबकि वह पबजी गेम खेलने का शौकीन भी हैं. लिहाजा गेम के प्लेयरर्स की ड्रेस और गन्स को अपग्रेड करने के लिए भी वह दादी के कार्ड से पेमेंट करता था. पुलिस ने पूरे मामले में आरोपी के पास से अपराध में शामिल किए गए मोबाइल और सिम को जब्त कर लिया है.

ये भी पढ़ेंःअजब-गजबः CMDC ने किसान की 13 एकड़ जमीन लीज पर ली, 20 लाख का मुआवजा किसी और को दे दिया

ये भी देखेंः यादें 2020: कोरोना के खौफ के बीच देश के कुछ Achievements जो बन गए 'उम्मीदों का वैक्सीन'

VIDEO: सरकारी हैंडपंप से पानी निकालने को लेकर भिड़ीं महिलाएं, चले-लाठी डंडे

WATCH LIVE TV

Trending news