फिल्म से आइडिया लेकर बनाया गर्लफ्रेंड के भाई की हत्या का प्लान, 15 साल के आरोपी ने खोले राज
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh866377

फिल्म से आइडिया लेकर बनाया गर्लफ्रेंड के भाई की हत्या का प्लान, 15 साल के आरोपी ने खोले राज

10 साल के लड़के की हत्या के मामले में नया मोड़ आया है...

राजा, जिसका मर्डर हुआ. (फाइल फोटो)

जबलपुर: जबलपुर के बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के जुगपुरा गांव में हुई 10 साल के लड़के की हत्या के मामले में नया मोड़ आया है. पुलिस की पूछताछ में हत्या करने वाले नाबालिग आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने जब आरोपी से पूछा कि क्या किया था?

इस पर 15 साल के नाबालिग आरोपी ने बताया, ''मैंने अपने मोबाइल पर साउथ की एक फिल्म देखी थी, जिसमें बदमाश ने हीरो के परिवार को मारकर नदी में फेंक दिया था, फिर अपने हाथ-पैर बांधकर और मुंह में कपड़ा ठूंसकर नदी किनारे पड़ा रहा. ताकी किसी को शक न हो.  मैंने भी सोचा..क्यों न राजा के साथ भी ऐसा ही करूं.''

क्यों की राजा की हत्या
दरअसल, आरोपी के मृतक राजा की बड़ी बहन के साथ प्रेम संबंध थे. जिसके बारे में राजा को पता चल गया था. ऐसे में राजा, आरोपी को उसके प्रेम संबंधों के बारे में अपने मां-बाप को बताने की धमकी देकर 100-200 रुपए ले लेता था और उसका मोबाइल भी इस्तेमाल करता था.

राजा द्वारा बार-बार रुपए और मोबाइल मांगने से आरोपी परेशान हो चुका था. लिहाजा उसने राजा की हत्या कर दी. आरोपी ने बताया कि एक फिल्म देखने के बाद ही राजा की हत्या का आइडिया आया था. नाबालिग आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने बांस से राजा के सिर पर हमला किया और उसके शव को नदी में बहा दिया था.

राजा की बहन के साथ थे प्रेम संबंध
राजा की हत्या मामले में गिरफ्तार 15 वर्षीय आरोपी पावला स्थित एक स्कूल में 10वीं में पढ़ता है. उसी क्लास में राजा की बड़ी बहन भी पढ़ती है. लिहाजा दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई थी. इसके बाद आरोपी राजा की बहन से फोन पर बातें भी करता था. राजा हमारी दोस्ती के बारे में जान गया था.

ऐसे हुआ था मामले का खुलासा
राजा अपने घर से पिछले 8 दिनों से लापता था. क्राइम ब्रांच के 40 से ज्यादा अफसर और कर्मचारी पिछले पांच दिन से राजा की तलाश कर रहे थे. इसके बाद उसका शव मिला था. मृत बच्चे के परिवार के शक के आधार पर जब आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की तो मामला ओपन हो गया और उसने हत्या करना कबूल किया. 

ये भी पढ़ें:  प्रेम संबंध छिपाने के बदले बालक ने मांगे थे 100 रुपए, नाबालिग ने हत्या कर शव नदी में बहाया

ये भी पढ़ें:  तिरुपति से गायब हुआ छत्तीसगढ़ का शिवम 16 दिन बाद ऐसे मिला, जानें अपहरण की इनसाइड स्टोरी

WATCH LIVE TV

Trending news