JEE Main Result 2020: NTA ने जारी किए रिजल्ट, 24 स्टूडेंट्स के आए 100% नंबर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh745965

JEE Main Result 2020: NTA ने जारी किए रिजल्ट, 24 स्टूडेंट्स के आए 100% नंबर

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इसमें कुल 24 स्टूडेंट्स ने पूरे 100 प्रतिशत अंक स्कोर किए हैं.

JEE Main Result 2020: NTA ने जारी किए रिजल्ट, 24 स्टूडेंट्स के आए 100% नंबर

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency-NTA) ने 11 सितंबर को जेईई मेन रिजल्ट (JEE Main result 2020)  के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इसमें कुल 24 स्टूडेंट्स ने पूरे 100 प्रतिशत अंक स्कोर किए हैं. छात्र अपना रिजल्ट jeemain.nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं. जेईई मेन परीक्षा में गुजरात के निसर्ग चड्‌ढा ने टॉप किया है. 

ऐसे देखें अपनी नतीजे
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं. जेईई मेन रिजल्ट (JEE Main Result) के लिए 'डाउनलोड रिजल्ट' (Download Result) पर क्लिक करें. लॉग इन की जानकारी भरकर रिजल्ट डाउनलोड करें.

बता दें कि इस बार की जेईई मेन परीक्षा काफी मुश्किलों के बाद 1 सितंबर से शुरू हुई थी और 6 सितंबर तक चली.  जेईई मेन एग्जाम 2020 में 8,58,273 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. 

JEE Main परीक्षा के लिए जनवरी सत्र के दौरान उपस्थिति कुल रजिस्टर्ड उम्मीदवारों का 94.32 प्रतिशत रही थी. देश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा JEE Main का आयोजन वर्ष में दो बार होता है. पिछली परीक्षा इसी साल जनवरी में हुई थी. 

watch live tv: 

 

Trending news