ददन विश्वकर्मा/भोपाल: मध्य प्रदेश में अपने पक्ष में नतीजे देख बीजेपी गदगद है. खुशी इतनी ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा खुद ढोली बन गए. उन्होंने ढोल बजाकर कार्यकर्ताओं के साथ खुशी जाहिर की. वहीं ठीक सात दिन बाद सिंधिया का रिएक्शन आया है. सिंधिया समर्थक ज्यादातर मंत्री जीतते दिख रहे हैं तो वहीं कुछ सीटों पर कांटों की टक्कर का सामना करना पड़ रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिंधिया ने ठीक सात दिन पहले मध्य प्रदेश उपचुनाव की वोटिंग के दिन मीडिया को बयान दिया था. सात दिन बाद सिंधिया ने चुप्पी तोड़ी है. सिंधिया ने दो घंटे पहले ट्वीट करके अपने समर्थकों को बधाई दी है. साथ ही लिखा है कि सभी प्रत्याशियों को हार्दिक शुभकामनाएं. वहीं सभी देवतुल्य मतदाताओं का हृदय से आभार. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी विजयी उम्मीदवार जनसेवा और अपने विधानसभा क्षेत्र के समुचित विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगे. इसके बाद सिंधिया ने अपने जीते हुए समर्थकों को बधाई दी है. इनमें राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव, प्रभुराम चौधरी, हरदीप सिंह डंग, रक्षा सिरोनिया, महेंद्र सिंह सिसोदिया को भी बधाई दी है. 


'गद्दार-खुद्दार', ‘टिकाऊ-बिकाऊ' तो खारिज लेकिन सिंधिया की साख, भाजपा में भितरघात पर सवाल...


 सिंधिया समर्थक में सिर्फ गिर्राज दंडौतिया को छोड़कर सभी मंत्री बढ़त बनाए हुए हैं. जबकि बमोरी से महेंद्र सिंह सिसोदिया, बदनावर से राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव ने बड़ी जीत दर्ज की है. जबकि सिंधिया के अन्य समर्थकों में भांडेर से रक्षा सिरोनिया, हाट पिपल्या से मनोज चौधरी, अशोक नगर से जजपाल सिंह जज्जी ने भी जीत दर्ज कर ली है. वहीं मंत्री तुलसी सिलावट, प्रभुराम चौधरी और गोविंद सिंह राजपूत भी निर्णायक बढ़त बनाए हुए हैं.


ये भी पढ़ें- 


`जनता ने दबा दिया है बीजेपी का बटन, कांग्रेस बन चुकी है प्राइवेट लिमिटेड जिसके सीओ कमलनाथ`


केंद्रीय राज्यमंत्री का कमलनाथ पर तंज, बोले-बुढ़ौती में हनुमान मंदिर जानें से कुछ नहीं होता


WATCH LIVE TV