चुनावी रंग: सिंधिया नेता से बने ‘अभिनेता’, मंच पर किया ऐसा कमाल, जनता ने बजाई ताली
मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी पारा गरमाता जा रहा है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों दल एक दूसरे पर जमकर बरस रहे हैं. वहीं बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कांग्रेस पर जमकर बरस रहे हैं. इस दौरान उनका अनोखा अंदाज नजर आया.
दिमनी: मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी पारा गरमाता जा रहा है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों दल एक दूसरे पर जमकर बरस रहे हैं. वहीं बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं. इस दौरान उनका अनोखा अंदाज नजर आया. सिंधिया ने ना सिर्फ विपक्षी दल को ललकारा, बल्कि हाथों के ऐसे इशारे किए जिसे देख सभा में मौजूद लोग हैरान रह गए,
गिरिराज के लिए सिंधिया ने मांगे वोट
दरअसल गुरुवार को सिंधिया दिमनी में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा ‘’मैं, दिमनी की पावन माटी को हृदय से धन्यवाद देता हूं, जिसने अपना भरपूर प्रेम और स्नेह मुझे एवं गिरिराज को हमेशा से दिया है. मैं एक बार पुनः आप सभी से यही अनुरोध करने आया हूँ कि आप अपने सेवक गिरिराज दंडोतिया जी को भारी मतों से विजयी बनाकर अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे’’
माइक लेकर मंच के बीच में पहुंचे सिंधिया
बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगते-मांगते सिंधिया सीधा माइक हाथ में उठाकर मंच पर पहुंच गए. और कांग्रेस के खिलाफ जमकर हुंकार भरी. उन्होंने कहा कि जबरदस्त हाथ के इशारों के साथ कहा कि कांग्रेस ने जनता को धोखा दिया है. यहां तक कि एक अभिनेता की तरह माइक भी जनता की तरफ घूमा दिया. और लोगों से ही सवाल पूछ लिए.
ये भी पढ़ें: शिवराज के दिवाली तोहफे से खुश नहीं सरकारी कर्मचारी, 10-10 हजार के बोनस के बाद भी जताई नाराजगी
बीजेपी नेता गिरिराज की तारीफ करते हुए सिंधिया ने कहा कि इन्होंने आपकी सेवा की है. और जिदंगी भर ये आपका साथ देंगे. इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी हाथ जोड़कर और सिर झुकाए मंच पर खड़े रहे. उन्होंने कहा कि ये किसान कांग्रेस के अध्यक्ष थे. इन्होंने किसानों के लिए जी जान झोंकी है. इस भाषण के साथ ही सिंधिया ने मंच से जमकर तालियां भी ठुकवाई.
WATCH LIVE TV: