Leo Yearly Horoscope 2025: साल 2024 खत्म होने की कगार पर है. अब से कुछ ही दिनों में नए साल 2025 की शुरुआत हो जाएगी. आने वाला नया साल सिंह राशि के जातकों के लिए कैसा रहने वाला है? नए साल में करियर-व्यापार से लेकर लव लाइफ और वैवाहिक जीवन में कर्क राशि के जातकों को क्या-क्या परिवर्तन देखने को मिलेगा. आइए एस्ट्रोलॉजर डॉ.रुचिका अरोड़ा से जानते हैं सिंह राशि का वार्षिक राशिफल...
ज्योतिषीय गणना के मुताबिक, साल 2025 में सिंह राशि पर शनि की ढैय्या का आगमन होने जा रहा है. राहु इस वर्ष आपके सप्तम भाव में रहेंगे. जिससे परिवार में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. हालांकि, गुरु के शुभ प्रभाव से परिवार में मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. इस वर्ष आर्थिक मामलों में प्रगति होगी. नौकरी में तगड़ा इंक्रीमेंट मिल सकता है. बिजनेस में भी अच्छा लाभ होगा. वहीं, वैवाहिकर जीवन में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
करियर के दृष्टिकोण से यह वर्ष अनुकूल रहने वाला है. नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. सैलरी इंक्रीज होने के प्रबल योग हैं. वहीं, बिजनेस से जुड़े जातकों को भी इस वर्ष खूब फायदा होगा. अनावश्यक खर्चों में कमी होने से आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी. साल के अंत में मनचाही सफलता मिलेगी.
स्वास्थ्य के लिहाज से यह वर्ष मिलाजुला रहने वाला है. जून तक आप बिल्कुल फिट रहेंगे. इसके बाद आपको मौसमी बीमारियों से बचना होगा. बीमारियों से बचने के लिए योग या जिम करें. साल के मध्य में राहु के अष्टम भाव में आ जाने से आपको दुर्घटना के प्रति सतर्क रहने की जरूरत होगी.
आर्थिक दृष्टिकोण से साल 2025 आपके लिए लकी रहने वाला है. धनागमन के स्रोत बढ़ेगा. हालांकि, इस समय आपको शेयर सट्टा में निवेश करने से बचना होगा, वरना नुकसान उठाना पड़ सकता है. उधारी फंसे हुए पैसे मिल सकते हैं. कहीं भी निवेश से पहले उसके बारे में अच्छी तरह सोच-विचारकर निर्णय लें.
प्यार के लिहाज से यह वर्ष मिलाजुला रहेगा. वैवाहिक जीवन में नोकझोंक का सामना करना पड़ सकता है. परिवार में किसी बात को लेकर लड़ाई-झगड़ा हो सकता है. प्रेमी जातक इस वर्ष लव लाइफ को लेकर साहसिक फैसला ले सकते हैं. छुपा हुआ प्रेम उजागर होगा.
शैक्षणिक क्षेत्र में सफलता के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है. वन डे एग्जाम की तैयारी कर रहे युवाओं को इस वर्ष नौकरी संबंधित गुड न्यूज मिल सकती है. विदेश जाकर पढ़ाई करने वालों के लिए यह साल शुभ है. योजनाबद्ध तरीके से किए कार्यों में सफलता मिलेगी.
पारिवारिक लाइफ में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. अनजान पक्ष के साथ साझेदारी करने से पहले, उसकी अच्छी तरह से जांच-पड़ताल कर लें. इस वर्ष व्यापार व्यवसाय या किसी भी तरह के निवेश के मामले में रिस्क लेना ठीक नहीं रहेगा. राजनीति से जुड़े जातकों को सतर्क रहने की जरुरत है. विरोधी छवि धूमिल करने की पूरी कोशिश करेंगे. पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ने से परेशान रहेंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और धार्मिक जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़