वैभव/इंदौरः इंदौर में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 64 साल के कैलाश विजयवर्गीय ने मोदी से तीन साल बड़े 73 वर्ष के कमलनाथ को उम्रदराज बता दिया. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को बूढ़ा बताया हालांकि कमलनाथ की उम्र प्रधानमंत्री से 3 साल ही ज्यादा है, मोदी की उम्र 70 वर्ष की है. उन्होंने  कहा कि कमलनाथ को इस उम्र में नींद आ रही है, इसलिए वह सपने देख रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तो वहीं इंदौर के हाटपिपल्या में पूर्व मंत्री दीपक जोशी के प्रदर्शन पर विजयवर्गीय बोले कि जोशी ने पार्टी के हित में ही काम किया है. और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीजेपी में आने से जो असंतोष की स्थिति बनी थी, वो अब शांत हो चुकी है.


ये भी पढ़ेंः- सरकार का दावा: 100 नंबर डायल किया तो 30 मिनट में पहुंचेगी पुलिस, हकीकतः गैंगरेप कर भागे आरोपी, डेढ़ घंटे में पहुंची


कमलनाथ नहीं बीजेपी ही जीतेगी उपचुनाव
देवास की हाटपिपल्या सीट पर उपचुनाव होना, जिसके लिए कांग्रेस के कमलनाथ ने वहां का दौरा किया था. जिस पर विजयवर्गीय ने कहा कि कमलनाथ की उम्र हो गई है, इस बार के उपचुनाव में जीत दर्ज करना उनके बस की बात नहीं है. वे बोले उम्र होने की वजह से कमलनाथ को नींद आ रही है, जिस वजह से वे अब भी सपनों में ही हैं. 


ये भी पढ़ेंः- ौकमलनाथ का सरकार पर सबसे बड़ा हमला, शिवराज ने प्रदेश को बलात्कार की राजधानी बना दिया


कृषि बिल को लेकर भी बोले विजयवर्गीय
पंजाब में चल रहे कृषि बिल के विरोध में एनडीए से अलग हुए अकाली दल पर उन्होंने कहा कि कभी-कभी कार्यकर्ताओं और जनता के दबाव में निर्णय लेना पड़ता है. वे बोले की कृषि बिल को पढ़ने और समझने की जरूरत है. पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर वे बोले कि इस बार ममता सरकार चुनाव में 100 सीटों से ज्यादा नहीं जीत पाएगी.


WATCH LIVE TV