भोपाल: मध्य प्रदेश में जारी सियासी नाटक के बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के चुनाव प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की प्रतिक्रिया आई है. कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस के हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपों पर कहा कि भाजपा का इससे कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने इसे कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई का नतीजा बताया. विजयवर्गीय ने कहा, 'कांग्रेस के विधायकों को मालूम है कि उनका भविष्य कमलनाथ जी के हाथों में सुरक्षित नहीं है. जितने वादे किए थे उसमें से कोई वादा पूरा नहीं हुआ.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, अभी आगे-आगे देखिए होता है क्या
भाजपा नेता ने कहा, 'जो भी हो रहा है वह कांग्रेस के अंदर ही राजनीति और उसके विधायकों का गुस्सा है. सरकार और कमलनाथ जी के प्रति कांग्रेस विधायकों में गुस्सा है. अभी देखिए आगे-आगे होता है क्या. हम उस दिन भी सरकार बना सकते थे जब हमारे चार-पांच विधायक कम थे. हम इन सब चीजों (हॉर्स ट्रेडिंग) पर विश्वास नहीं रखते. कांग्रेस के युवा विधायक यह मानकर चल रहे हैं कि दिल्ली में नेतृत्व ठीक नहीं है. भोपाल में नेतृत्व ठीक नहीं है. वे सोच रहे हैं कि उनके भविष्य का क्या होगा?.'


ये भी पढ़ें: 'Operation Lotus' पर शिवराज सिंह चौहान बोले- 'अगर सरकार खुद गिरे तो क्या करें?'


 


कांग्रेस विधायक ने अपनी ही सरकार के मंत्रियों पर उठाए सवाल
ऑपेरशन लोटस के मिड-नाइट ड्रामे पर बरगी से कांग्रेस विधायक संजय यादव ने अपनी ही पार्टी के मंत्रियों पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम के लिए कमलनाथ सरकार के मंत्रियों को दोषी माना. ​संजय यादव ने कहा कि कमलनाथ सरकार के मंत्री पार्टी विधायकों की बात नहीं सुनते हैं. विधायक कमलनाथ जी से संतुष्ट हैं पर जिम्मेदार मंत्रियों से काफी ज्यादा असंतुष्ट हैं. संजव यादक ने कहा, 'हम जैसे सभी विधायकों की बातों को सुनने के लिए एक फोरम होना चाहिए.'


मध्य प्रदेश में मंगलवार रात 12 बजे शुरू हुआ था सियासी ड्रमा
आपको बता दें कि बीते सोमवार को कांग्रेस पार्टी के महासचिव दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर कांग्रेस विधायकों के खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा विधायकों को 25-35 करोड़ रुपये ऑफर कर रहे हैं. इसके बाद मंगलवार देर रात कमलनाथ सरकार को समर्थन देने वाले सपा, बसपा और कांग्रेस पार्टी के कुछ विधायक गुरुग्राम के एक होटल जा पहुंचे.


कांग्रेस के चार विधायक अभी भी बेंगलुरु में, भाजपा के संपर्क में
दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर इन विधायकों को बंधक बनाने का आरोप लगाया. इसके बाद कमलनाथ सरकार के सभी मंत्री हरकत में आ गए. कांग्रेस अभी भी अपने चार विधायकों के बेंगलुरु में होने की बात कह रही है. ये विधायक भाजपा के संपर्क में हैं. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में दो विधानसभा सीटों के लिए आने वाले दिनों में उपचुनाव भी होने हैं. इस उपचुनाव के नतीजे आने के बाद प्रदेश सियासत किस करवट बैठती है ये देखने वाली बात होगी.


ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह ने शिवराज पर लगाए गंभीर आरोप, बताई MP में 'Operation Lotus' की पूरी कहानी


ये वीडियो भी देखें: