इस पूरे प्रकरण के केंद्र बिंदु में रहे कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है. मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरी घटना के बारे में बताएंगे.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश में मंगलवार की आधी रात उठे सियासी भूचाल के बीच कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि वह विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार है. वहीं कांग्रेस का दावा है कि भाजपा के 7 से 8 विधायक उसके संपर्क में हैं. इस पूरे प्रकरण के केंद्र बिंदु में रहे कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है. मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरी घटना के बारे में बताएंगे. दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से कहा, 'मैंने आपसे कहा है ना कि बिना प्रमाण के मैं कोई बात नहीं करता हूं. सरकार को कोई खतरा नहीं है.''
'इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड शिवराज सिंह चौहान हैं'
उधर कमलनाथ सरकार में मंत्री जीतू पटवारी ने भाजपा पर गुरुग्राम होटल में रखे गए कांग्रेस, सपा और बसपा विधायकों से मारपीट का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा कमलनाथ सरकार को अस्थिर करना चाहती है. जीतू पटवारी ने इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बताया. उन्होंने कहा कि 100 फीसदी सब ठीक है. कुछ विधायक बेंगलुरु में हैं. जीतू पटवारी ने कहा कि शिवराज का इस पूरे प्रकरण में क्या रोल है इसका ऑडियो-वीडियो वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता पीएल पुनिया का बयान, BJP के संपर्क में हैं SP, BSP और कांग्रेस के 1-1 विधायक
'अभी चुनाव होते हैं तो कांग्रेस को जनता धूल चटा देगी'
कांग्रेस के इन आरोपों पर शिवराज सरकार में मंत्री रहे और वर्तमान में जबलपुर के पाटन से भाजपा विधायक अजय विश्नोई ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में सिकी सियासी उठापटक की तैयारी में नहीं है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार अपनी वजह से गिरेगी. अजय विश्नोई ने कहा कि अगर अभी चुनाव होते हैं तो मध्य प्रदेश की जनता कोंग्रेस को धूल चटा देगी.
'मुख्यमंत्री कमलनाथ से बेहद असंतुष्ट हैं कांग्रेस विधायक'
अजय विश्नोई ने कहा, 'विधायकों के गायब होने का जवाब कांग्रेस दे. कांग्रेस बताए कि क्या कारण रहा जो समर्थन देने वाले विधायक यूं गयाब हो गए? कांग्रेस के विधायक मुख्यमंत्री कमलनाथसे बेहद असंतुष्ट हैं. साल भर उन्होंने सहा है लेकिन अब उनके सब्र की सीमा टूट गई है. इसलिए कांग्रेस विधायक विद्रोह कर रहे हैं.'