भोपाल: पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज भोपाल में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने भाजपा के पूरे प्रदेश में सायरन बजाने के अभियान पर जमकर हमला बोला. कमलनाथ ने कहा कि यह भाजपा की नौटंकी है. थाली बजाओ, सायरन बजाओ और चिल्लाओं की राजनीति से प्रदेश की जनता थक चुकी है. जनता बहुत समझदार है. सायरन अभियान पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि क्या इस नौटंकी से कोरोना दूर होगा? 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विधायक रामबाई की पति से गुहार, कहा- "ठाकुर साहब" आप जहां भी हो सरेंडर कर दीजिये


सरकार के एक साल के सेलिब्रेशन पर भी बोला हमला
मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बने एक वर्ष हो गया है. एक वर्ष होने पर भाजपा अपने कामों की उपलब्धियां बताने के साथ-साथ सेलिब्रेशन भी कर रही है. भाजपा के इस सेलिब्रेशन को पूर्व मुख्यमंत्री ने नौटंकी बताया. उन्होंने कहा कि शिवराज और उनकी पार्टी को सिर्फ नौटंकी से मतलब है. जब से वे सत्ता में आए हैं, तब से जनता का ध्यान भटकाने के लिए तरह-तरह की नौटंकी करते रहते हैं. जनता को किस तरह गुमराह किया जाए बस यही तरीका हर वक्त सोचते रहते हैं. 


कमलनाथ ने भाजपा के राष्ट्रवाद को बताया मजाक
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा के राष्ट्रवाद को मजाक बताया. उन्होंने कहा कि ऐसी पार्टी जो स्वतंत्रता सेनानियों का नाम ले पाए, वो पार्टी राष्ट्रवाद को क्या जानेगी. उन्होंने कहा कि आज जितने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, वे सभी कांग्रेस से जुड़े हुए थे. भाजपा का संबंध कभी शहीदों से नहीं रहा है.


MP: कांग्रेस ने की पांच जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा, मनु मिश्रा को मिली दमोह की जिम्मेदारी


कमलनाथ ने जनता से की ये अपील
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कोरोना से बचाव के लिए जनता से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिग का पालन कर कोरोना को हराया जा सकता है.  


MP में 11 बजते ही 2 मिनट के लिए बजा सायरन, CM ने की लोगों से मास्क लगाने की अपील 


WATCH LIVE TV