भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने राज्य की शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा. मजदूरों के पलायन और प्रियंका गांधी की बसों पर चल रही राजनीति के लिए कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी को दोषी ठहराया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा, 'मजदूरों पर भाजपा राजनीति कर रही है. एक तरफ शिवराज सिंह चौहान कह रहे हैं कि वह लाखों मजदूर को वापस ले कर आए, मैं जानता हूं सारा चित्र मीडिया में है. भटकते हुए गरीब मजदूर कितने-कितने कष्ट और दुख-दर्द से वापस आ रहे हैं और शिवराज जी इस प्रकार की घोषणा कर रहे हैं.' 


महाकाल मंदिर के सहायक प्रशासक जोशी पर गिरी गाज, लॉकडाउन में श्रद्धालुओं को करा रहे थे दर्शन


'मजदूरों को लेकर भाजपा सरकारें कर रही हैं सियासत'
कमलनाथ ने कहा, 'उत्तर प्रदेश जहां भाजपा की सरकार है इसमें क्या ऐसा ही विवाद होना चाहिए? आपस में ही तालमेल करें. अगर मोदी जी या अमित शाह जी चाहे तो दोनों को फोन करके इसका हल निकाल सकते हैं. पर एक तरफ यूपी रुकावट कर रही है दूसरी तरफ प्रदेश की सरकार ने कोई प्रबंध नहीं किया. बड़े दुख की बात है, शर्म की बात है कि हमारे मजदूरों को इतने कष्ट से गुजरना पड़ रहा है.'


'घोटाला करने वालों को हर चीज में घोटाला दिखता है'
मध्य प्रदेश में किसान कर्ज माफी को लेकर हो रही राजनीति पर कमलनाथ ने कहा कि घोटाला करने वालों को हर चीज में घोटाला दिखता है. शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने कहा, 'जो 15 साल घोटाला करते रहे उन्हें हर चीज में घोटाला लगता है. अगर वह सूरज, चांद को देखें तो उनको उसमें भी घोटाला लगेगा. मुझे किसी का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए. मैं कोई आरोप सुनने को तैयार नहीं. मैं तो मजदूरों का, किसानों का सर्टिफिकेट चाहता हूं.'


चुनाव के चक्कर में शिवराज सरकार के मंत्री भूले लॉकडाउन की गाइडलाइन, नियमों की उड़ाई धज्जियां


'मुझे भरोसा है ​कि राज्य के किसान इनको जवाब देंगे'
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'मुझे इसका विश्वास है कि 25-26 लाख किसानों का जो कर्जा माफ हुआ है, वे इनको जवाब देंगे. पहली किस्त में हमने कर्जा माफ किया. दूसरी किस्त 31 मार्च को समाप्त होने वाली थी, जिसमें एक लाख चालू खाते वालों का कर्जा माफ होना था, उसमें रोक लगा दी. 1 जून से तीसरी किस्त शुरू होने वाली थी. अब भाजपा इसको शुरू करे.' 


'उपचुनाव में किसान कर्ज माफी आवश्यक मुद्दा होगा'
कमलनाथ ने कहा, 'कर्जा माफ होने वाले किसानों का नाम दर्ज है, गांव दर्ज है. उनका टेलीफोन नंबर दर्ज है. उसके बाद यह झूठ बोलें तो यह साबित करता है इनकी पूरी राजनीति क्या है. इनकी सोच क्या है और उनके दिलो-दिमाग में क्या है. किसान इनको मुंहतोड़ जवाब देंगे. किसान कर्ज माफी आगामी उपचुनाव में आवश्यक मुद्दा होगा. अगर किसान कर्ज माफी की तीसरी किस्त से वंचित रहे तो इसकी दोषी भाजपा होगी.


WATCH LIVE TV