उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने प्रशासक चंद्रशेखर जोशी को पद से हटा दिया है. दरअसल लॉकडाउन के दौरान जब महाकालेश्वर मंदिर में प्रवेश वर्जित है, उस समय चंद्रशेखर जोशी पर कुछ लोगों को मंदिर परिसर में एंट्री कराने और बाबा के दर्शन कराने का आरोप है.
Trending Photos
उज्जैन: उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में लॉकडाउन के दौरान श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के मामले में उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने प्रशासक चंद्रशेखर जोशी को पद से हटा दिया है. दरअसल लॉकडाउन के दौरान जब महाकालेश्वर मंदिर में प्रवेश वर्जित है, उस समय चंद्रशेखर जोशी पर कुछ लोगों को मंदिर परिसर में एंट्री कराने और बाबा के दर्शन कराने का आरोप है.
इस बात की जानकारी तब हुई जब चोरी छुपे दर्शन करने पहुंचे उन श्रद्गलुओं के द्वारा परिसर में ली गई कुछ तस्वीरों वायरल हो गईं.
ये भी पढ़ें-कैबिनेट विस्तार से पहले आज सिंधिया समर्थक विधायकों से मिलेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
बता दें कि लॉकडाउन में मंदिर परिसर में कर्मचारी और पुजारियों को छोड़कर अन्य सभी लोगों का प्रवेश बंद किया गया है. बावजूद इसके कुछ लोगों ने मंदिर में एंट्री भी की और बाबा के दर्शन के समय सेल्फी भी खींची. उन लोगों की तस्वीरें वायरल होनी शुरू हुईं और उज्जैन प्रशासन अलर्ट हो गया.
जांच के बाद पाया गया कि इन लोगों को एंट्री दिलवाने में मंदिर के सहायक प्रशासक का हाथ था. जिसके बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए प्रशासक चंद्रशेखर जोशी को पद से हटा दिया.
Watch LIVE TV-