छिंदवाड़ा में हैवानियत की सारी हदें पार, सिर काटकर ले गए, धड़ खटिया पर ही छोड़ा
रामजी बोसम गांव से 3km दूर अपने खेत में मक्के की कटी हुई फसल की रखवाली के लिए सोया हुआ था. इसी दौरान अज्ञात हत्यारे उसे मार उसका सिर काटकर ले गए और धड़ खटिया पर ही छोड़ दिया.
छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में से एक ऐसा मामला सामने आया है,जहां खेत में सोए एक किसान की हत्या के बाद हत्यारे उसका सिर अपने साथ ले गए. मृतक का बिना सिर का धड़ खेत में बनी झोपड़ी में मिला है.इस घटना ने न केवल इलाके में सनसनी फैलाई है, बल्कि पुलिस प्रशासन की नींद भी उड़ा दी है.
मामला लावाघोघरी के गांव गढ़ागोंडी का है.जानकारी के अनुसार गढ़ागोंडी निवासी 45 वर्षीय रामजी बोसम गांव से 3km दूर अपने खेत में मक्के की कटी हुई फसल की रखवाली के लिए सोया हुआ था. इसी दौरान अज्ञात हत्यारे उसे मार उसका सिर काटकर ले गए और धड़ खटिया पर ही छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें-CM शिवराज ने प्रहलाद की मौत पर दुख जताया, बोले पूरा देश परिवार के साथ
पुलिस अधीक्षक ने खुद मौके पर पहुंच कर सघन जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मामला दर्ज कर पुलिस फिलहाल रामजी के आसपास के गांव में किसी से दुश्मनी होने के एंगल से जांच कर रही है.
पढ़ें रोचक खबरें:-
ये भी पढ़ें-कम्प्यूटर बाबा के अवैध ठिकाने पर इंदौर नगर निगम का चला बुल्डोजर, बाबा भी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें-90 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, नहीं बचा पाए जान 3 साल के बच्चे की जान
ये भी पढ़ें-शादी के 8 साल होने के बाद भी नहीं हुआ बच्चा तो पति को जिंदा जलाया
देखें रोचक वीडियो:- VIDEO: एक धमाका हुआ और महज 3 सेकंड में ढहा दी गई 40 साल पुरानी पानी की टंकी, जानें क्यों
देखें रोचक वीडियो:- Video:सड़क पर महिलाओं का हाई वोल्टेज ड्रामा, बाल खींचे, पटका, घसीटा