CM शिवराज ने प्रहलाद की मौत पर दुख जताया, बोले पूरा प्रदेश परिवार के साथ
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh781730

CM शिवराज ने प्रहलाद की मौत पर दुख जताया, बोले पूरा प्रदेश परिवार के साथ

निवाड़ी जिले के सेतपुरा गांव में बोरवेल में फंसे प्रहलाद को बाहर निकाल लिया गया है. उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवाड़ी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. सीएम शिवराज ने घटना पर दुख जताया है.  

सीएम शिवराज सिंह चौहान

भोपालः मध्य प्रदेश के निवाड़ी में पिछले 90 घंटे से 3 वर्षीय प्रहलाद को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा था. बोरवेल से बाहर निकालने के बाद, उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां प्रहलाद को मृत घोषित कर दिया गया. जिस पर अब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी दुख जताया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि उनके आस पास बन रहे बोरवेल को मजबूती से ढंकने का प्रबंध करे, जिससे कि इस तरह के हादसे न हो. 

सीएम ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए बताया कि इस दुख की घड़ी में, वे और पूरा प्रदेश प्रहलाद के परिवार के साथ खड़ा है. उन्होंने साथ ही प्रहलाद के परिवार को 5 लाख रुपये का मुआवजा दिया. साथ ही उनके खेत में एक नया बोरवेल भी बनाया जाएगा. सीएम ने दुख प्रकट करते हुए बताया कि निवाड़ी के सैतपुरा गांव में 90 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी प्रहलाद को नहीं बचा सके.

क्या है पूरा मामला?
बोरवेल में फंसे प्रहलाद को बचाने के लिए 90 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था. देर रात करीब 11 बजे एनडीआरएफ की टीम ने खुदाई रोक दी थी. इसके बाद झांसी से एक्सपर्ट की टीम आई, जिन्होंने मैग्नेटिक अलाइनमेंट के जरिए सुरंग की दिशा तय की. इसके बाद दोबारा खुदाई शुरू की गई और रात तीन बजे बच्चे को निकाला गया. इससे बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.

ये भी पढ़ेंः- 90 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, नहीं बचा पाए जान 3 साल के बच्चे की जान

प्रहलाद के लिए पूरे प्रदेश में दुआएं की जा रही थीं. रेस्क्यू ऑपरेशन में किसी तरह की कोई परेशानी न आए इसलिए भीड़ को कंट्रोल करने के लिए प्रशासन ने धारा 144 लगा लगाई थी. मासूम को बोरवेल के अंदर ऑक्सीजन की कमी न हो, इसलिए बाहर से ऑक्सीजन दिया जा रही है. बोरवेल में किसी भी प्रकार की हलचल भी टीम को नहीं दिख रही थी.

आपको बता दें कि बुधवार को प्रहलाद खेलते-खेलते बगल के अपने खेत में चला गया था. इस दौरान वह अचानक बोरवेल में गिर गया. परिजनों को जब जानकारी हुई तो उन्होंने सबसे पहले पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद मौके पर प्रशासनिक टीम भी पहुंची. प्रहलाद के रेस्क्यू के लिए बुधवार एनडीआरएफ और पुलिस प्रशासन लगा हुआ था. आखिरकार प्रहलाद को निकाल तो लिया गया, लेकिन उसे सांसें थम चुकी थीं. 

पढ़ें रोचक खबरेंः-

ये भी पढ़ेंः- 90 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, नहीं बचा पाए जान 3 साल के बच्चे की जान

ये भी पढ़ेंः-पति की गर्लफ्रेंड के लिए पत्नी ने किया त्याग, कहानी जानकर आपका भी दिल भर आएगा

ये भी पढ़ेंः-एग्जिट पोल दिखा रहा MP में शिव'राज'; बीजेपी को 14-18 सीटें, कांग्रेस को 10-12 तक

 

देखें रोचक वीडियोः- पानी डाला फिर शैम्पू किया, बाल भी संवारे गए, ऐसे हुआ गजराज का श्रृंगार

देखें रोचक वीडियोः- Video: ऑटो में बैठी महिला को कहा- ये चोर है, फिर नीचे उतार लगे पीटने

WATCH LIVE TV

Trending news