कॉलेज में एडमिशन लेने का मिला एक और मौका, खुद मंत्री मोहन यादव ने बताया किस दिन खुलेगा लिंक
कॉलेजों में एडमिशन लेने का अंतिम मौका है. उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी है. पढ़िए पूरी खबर...
भोपाल: मध्य प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों में 2020-21 में ग्रेजुएशन (UG) और पोस्टग्रेजुएशन (PG) में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है. अगर आप किसी भी कारण से संबंधित कॉलेजों में ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC) और माइग्रेशन नहीं जमा कर पाए हैं तो आपके लिए एक और मौका है, क्योंकि प्रदेश सरकार कॉलेजों में एडमिशन से वंचित रहे छात्रों के लिए अंतिम बार एडमिशन का लिंक ओपन करने जा रही है.
कॉलेजों में एडमिशन के लिए उच्च शिक्षा विभाग 31 दिसंबर को ऑनलाइन लिंक खोलने जा रहा है. जहां आप एडमिशन के लिए संबंधित कॉलेज में जरूरी डाक्यूमेंट जमा कर सकते हैं. खुद उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने यह जानकारी दी है.
चॉइस फिलिंग रहेगा विकल्प
उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि जो पूरक परीक्षा पास हुए हैं और एडमिशन से वंचित रह गए थे, इसके अलावा जो फीस न भर पाने के चलते एडमिशन नहीं ले पाए थे, उन्हें उच्च शिक्षा विभाग अंतिम मौका देने जा रहा है. इसके लिए 31 दिसंबर को लिंक खोली जाएगी. 31 दिसंबर को जो लिंक ओपन होगी. उसमें छात्र चॉइस फिलिंग के आधार पर कॉलेज में टीसी और फीस जमा करके एडमिशन ले सकेंगे..
ये भी पढ़ें: PM किसान सम्मान निधि वापस लेगी सरकार! 6 हजार को भेजा नोटिस, जानिए क्या है वजह?
ये भी पढ़ें: मंदिर से दुर्लभ मूर्ति-लाखों रुपए चोरी, नहीं पकड़ में आए आरोपी, विरोध में शहर बंद
WATCH LIVE TV