Jyotiraditya Scindia: `मिशन-चंबल` पर ज्योतिरादित्य सिंधिया, मुरैना में कांग्रेस के साथ फिर किया बड़ा खेल
Morena Lok Sabha Chunav: लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पूरी तरह से ग्वालियर-चंबल की राजनीति में एक्टिव हो गए हैं, उन्होंने चंबल में कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका दिया है.
Gwalior News: ज्योतिरादित्य सिंधिया लोकसभा चुनाव से पहले ही 'मिशन-चंबल' में जुटे नजर आ रहे हैं, बुधवार की सुबह उन्होंने एक बार फिर से कांग्रेस को बड़ा झटका दिया. पिछले कुछ दिनों में कांग्रेस के कई नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं, सिंधिया ने मुरैना जिले के 228 से ज्यादा कार्यकर्ताओं बीजेपी की सदस्यता दिलाई है, ये सभी पूर्व विधायक राकेश मावई के समर्थक बताए जा रहे हैं, जो पहले ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.
मुरैना में झटके पर झटका
दरअसल, मुरैना विधानसभा सीट से पूर्व कांग्रेस विधायक राकेश मावई ने पिछले दिनों दिल्ली में ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष बीजेपी की सदस्यता ली थी. वह विधासनभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से अपना टिकट कटने की वजह से नाराज बताए जा रहे थे. ऐसे में अब मावई के समर्थकों ने भी कांग्रेस छोड़ना शुरू कर दिया है. पूर्व विधायक राकेश मावई की अगुवाई में 228 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ग्वालियर के जलविलास पैलेस पहुंचकर सिंधिया के समक्ष बीजेपी की सदस्यता ले ली. जिसमें मुरैना महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष संजू शर्मा, अल्पसंख्यक विभाग के शहर अध्यक्ष हसनैन खान, बानमौर ब्लॉक के सारे मण्डल अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष और मुरैना दक्षिण के सारे सेक्टर और मुरैना उत्तर के 15 सेक्टर एवं 7 मण्डल एवं जिला पदाधिकारी ब्लॉक पदाधिकारी बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
कई नेता हो चुके हैं बीजेपी में शामिल
यह कोई पहला मौका नहीं है जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को बीजेपी में शामिल करवाया हो. पिछले कुछ दिनों में सिंधिया कई नेताओं को बीजेपी में शामिल करवा चुके हैं, जिनमें मुरैना के पूर्व विधायक राकेश मावई, पोहरी के पूर्व जनपद अध्यक्ष और पोहरी विधानसभा से बसपा प्रत्याशी रहे प्रधुम्न वर्मा और शिवपुरी के पूर्व जनपद अध्यक्ष पारम सिंह रावत भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. इन सभी नेताओं की अपने-अपने क्षेत्र में अच्छी पकड़ मानी जाती है. ऐसे में इसे सिंधिया के लोकसभा चुनाव की प्लानिंग से जोड़कर भी देखा जा रहा है.
क्या लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे सिंधिया ?
दरअसल, राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा तेज हैं कि इस बार ज्योतिरादित्य सिंधिया लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं, ऐसे में जिन तीन सीटों से उनके नाम की चर्चा सबसे तेज हैं उनमें उनकी पुरानी सीट गुना-शिवपुरी, ग्वालियर और मुरैना शामिल हैं. माना जा रहा है कि अगर सिंधिया लोकसभा चुनाव लड़ते हैं तो फिर इन तीन में से किसी एक सीट से ही उनका नाम सामने आ सकता है. ऐसे में राजनीतिक जानकारों का मानना है कि सिंधिया ने एक तरह से तीनों ही सीटों पर रणनीति बनानी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः MP News: देश के टॉप-10 थानों में शामिल हुआ MP का यह पुलिस स्टेशन, CM मोहन ने बताया सुशासन का उदाहरण