आदिवासियों के गढ़ में गरजे PM मोदी-राहुल: मैं डरने वाला नहीं से लेकर विचाराधारा की लड़ाई तक ये रही 10 बड़ी बातें
PM Modi Vs Rahul Gandhi Rally: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए शंखनाद हो चुका है. पहले चरण के चुनाव के लिए दिग्गज नेता प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं. इस बीच सोमवार को PM मोदी और राहुल गांधी दोनों मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आदिवासी वर्ग को साधने के लिए पहुंचे. PM मोदी ने जहां बस्तर में दहाड़ लगाई, वहीं राहुल गांधी ने MP में हुंकार भरी. पढ़िए दोनों के संबोधन की 10 बड़ी बातें-
Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार का दौर शुरू हो चुका है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ चुनाव की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले आदिवासी वर्ग को साधने के लिए दिग्गज भी मैदान में उतर आए हैं. सोमवार को PM मोदी ने छत्तीसगढ़ के बस्तर में रैली को संबोधित किया. वहीं, मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोर्चा संभाला है. राहुल MP के दो जिलों- सिवनी और शहडोल दौरे पर पहुंचे. दोनों ने आज आदिवासी वर्ग को साधते हुए जमकर एक-दूसरे पर हमला बोला. पढ़िए दोनों के संबोधन की 10 बड़ी बातें-
बस्तर में दहाड़े PM मोदी
PM नरेंद्र मोदी ने जगदलपुर के आमाबाल गांव में जनसभा को संबोधित किया. उनकी सभा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. अपने संबोधन की शुरुआत PM ने पुराने दोस्त बलिराम कश्यप को याद करते हुए की. इसके बाद लोगों को संबोधित किया. जानिए उनकी 5 बड़ी बातें-
छत्तीसगढ़ ने हमेशा BJP को आशीर्वाद दिया- PM नरेंद्र मोदी ने बस्तर में छत्तीसगढ़ की जनता के लिए कहा- 'छत्तीसगढ़ की जनता ने हमेशा BJP को भरपूर आशीर्वाद दिया है. इस बार भी बस्तर समेत पूरे प्रदेश के मेरे परिवारजन सशक्त भारत के लिए एक सशक्त सरकार बनाने का मन बना चुके हैं. अनेक दशकों बाद देश ने BJP की स्थिर और मजबूत सरकार देखी है. '
छत्तीसगढ़ को पहला आदिवासी CM दिया- PM मोदी ने कहा- 'BJP ने ही छत्तीसगढ़ को पहला आदिवासी मुख्यमंत्री दिया. BJP ने बजट पांच गुना बढ़ाया है. आपका सपना ही मोदी का सपना है. इसे पूरा करने के लिए हर पल देश के नाम हर पल आपके नाम. 24 घंटे आपके लिए काम. पहली बार 24 हजार करोड़ की योजना बनाई है. इससे हर आदिवासी परिवार का जीवन बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है. मेरा लक्ष्य देश को विकसित बनाना है.'
PM मोदी ने दी गारंटी- PM मोदी ने सभा में लोगों को गारंटी दी. उन्होंने कहा- 'मैं कहता हूं भ्रष्टाचारियों को जेल जाना पड़ेगा ये मेरी गारंटी है. राम नवमी दूर नहीं है. इस बार रामलला टेंट में नहीं मंदिर में दर्शन देंगे. इसकी सबसे ज्यादा खुशी राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ को है, लेकिन कांग्रेस को ये रास नहीं आया. जो नेता वहां पहुंचे उन्हें पार्टी से निकाल दिया. कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग की छाप है. यहां गरीब परिवारों को पक्का घर दिया, जिन लोगों को योजना का लाभ नहीं मिला है उनको गारंटी दे देना कि पांच साल में उन्हें भी लाभ मिलेगा.हमने तीन करोड़ दीदियों को लखपति बनाने का टारगेट रखा है.'
कांग्रेस पर बोला हमला- PM मोदी ने कहा- 'आजादी के बाद दशकों तक गरीब की जरूरतों को कांग्रेस की सरकारों ने नजरअंदाज किया है. कांग्रेस ने कभी गरीब की चिंता नहीं की, उसकी परेशानियों को नहीं समझा. कांग्रेस परिवार के अमीरों को कभी महंगाई का मतलब समझ ही नहीं आया. मैंने ठाना है कि जब तक गरीब की हर चिंता दूर नहीं कर दूंगा, मैं चैन से नहीं बैठूंगा. हमारी सरकार ने गरीब के लिए एक-एक करके योजनाएं बनाईं, गरीब को उसका हक दिया.'
मैं डरने वाला नहीं हूं- PM मोदी ने कहा- 'हमने बिचौलिए की कमाई बंद की तो इनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. ये नाराज होकर लाठी से मोदी का सिर फोड़ने की धमकी दे रहे हैं. मोदी गरीब का बेटा है, सिर ऊंचा रखकर चलता है. इन धमकियों से मैं डरने वाला नहीं हूं.'
ये भी पढ़ें- देश में गरीबी के मामले में किस नंबर पर है MP?
MP में राहुल गांधी ने भरी हुंकार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को मध्य प्रदेश दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने सिवनी और शहडोल जिले में सभा को संबोधित किया. शहडोल लोकसभा सीट आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित है. वहीं, सिवनी में भी आदिवासियों की अच्छी-खासी संख्या है. यहां उन्होंने आदिवासी वर्ग को साधते हुए BJP पर जमकर हमला बोला. जानिए उनकी 5 बड़ी बातें-
कांग्रेस आपको आदिवासी कहती है- राहुल गांधी ने कहा- 'आप सब यहां दूर-दूर से मेरी बात सुनने आए हैं. कांग्रेस आपको आदिवासी कहती है, जबकि बीजेपी और RSS आपको वनवासी कहती है. आदिवासी का मतलब आप देश के पहले मालिक हो और आपका देश के धन पर पहला अधिकार है, जबकि वनवासी का अर्थ जंगल के वासी है. जिनके पीछे एक विचारधारा काम कर रही है. बड़े-बड़े पत्रकारों , उद्योगपतियो की लिस्ट निकालो इनमें से एक भी आदिवासी नहीं है.IAS -IPS अफसर निकालो तो 90 में से सिर्फ एक अफसर आदिवासी है. '
हर महिला को 1 लाख रुपए देंगे- इस दौरान राहुल गांधी ने प्रदेश की जनता के सामने कांग्रेस के वादे को भी दोहराया. उन्होंने कहा- 'कांग्रेस पार्टी महालक्ष्मी योजना के तहत देश के हर गरीब परिवार की एक महिला को एक साल में एक लाख रुपए देगी. ये राशि उसके बैंक अकाउंट में डालेगी. हर महीने आपके बैंक अकाउंट में रुपए आएंगे. एक साल में टोटल एक लाख रुपए आएंगे.'
किसानों का कर्जा माफ करेंगे- राहुल गांधी ने किसानों से कर्ज माफी का वादा किया. उन्होंने कहा- ' नरेंद्र मोदी जी किसान विरोधी कानून लाए. देश के किसान उस कानून के खिलाफ खड़े हो गए. उन्होंने कानून को रद्द कराया. किसान सिर्फ कर्जा माफ करने की बात करता है. अपनी मेहनत का सही दाम मांगता है. हमारी सरकार आने पर देश के किसानों का कर्जा माफ होगा और कानूनी समर्थन मूल्य किसानों को दिया जाएगा.'
अग्नि वीर योजना पर बोले राहुल-अग्निवीर योजना को लेकर राहुल गांधी ने कहा- 'हमारी सरकार आने पर अग्नि वीर योजना को खत्म कर देंगे. अग्नि वीर योजना आर्मी को भी अच्छी नहीं लगत. इससे देश का नुकसान हो रहा है. ये योजना प्रधानमंत्री ने बनवाई है. सेना इसके खिलाफ है इसलिए हम इसे रद्द करेंगे.'
25 लोगों का 16 लाख करोड़ का कर्ज माफ- राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा- 'मोदी जी ने 22-25 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपए का कर्जा माफ किया है. आम आदमी से पूछो तो वो बता नहीं पाएगा कि ये पैसा कितना होता है. मनरेगा को चलाने में 65 हजार करोड़ रुपए लगते हैं. मोदी जी ने 24 साल का मनरेगा का पैसा कर्जे का माफ कर दिया.'
ये भी पढ़ें- नाश्ते में झटपट बनाएं छत्तीसगढ़ का पारंपरिक फूड 'फरा'