Sagar Lok Sabha Chunav: सागर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने महिला प्रत्याशी लता वानखेड़े को प्रत्याशी बनाया था, जबकि कांग्रेस ने चंद्रभूषण गुड्डू बुंदेला को मौका दिया था. जहां बीजेपी की शानदार जीत हुई है.
Trending Photos
Sagar Lok Sabha Election Result 2024 Live: सागर लोकसभा सीट पर इस बार सबकी निगाहें टिकी हैं. बीजेपी ने यहां अपने वर्तमान सांसद राजबहादुर सिंह का टिकट काटकर महिला प्रत्याशी लता वानखेड़े पर दांव लगाया था, जो सही साबित हुआ. सागर लोकसभा सीट से बीजेपी की लता वानखेड़े ने शानदार जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को बड़े अंतर से हराया है.
सागर में बीजेपी का जलवा
सागर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है. उन्होंने 4 लाख 71 हजार 222 वोटों से जीत हासिल की है. लता वानखेड़े को कुल 7 लाख 87 हजार 979 वोट मिले हैं. उनकी यह जीत बीजेपी के पिछले सांसद राजबहादुर से भी बड़ी है.
2019 में बीजेपी को मिली थी जीत
सागर लोकसभा सीट पर 2019 के चुनाव में बीजेपी के राजबहादुर सिंह और कांग्रेस के प्रभुसिंह ठाकुर के बीच मुकाबला था. था. जहां चुनाव में राजबहादुर सिंह ने प्रभुसिंह ठाकुर को 3 लाख 55 हजार 42 वोटों से चुनाव हराया था. जबकि 2014 के चुनाव में बीजेपी के लक्ष्मीनारायण यादव ने कांग्रेस के गोविंद सिंह राजपूत को हराया था. सागर लोकसभा सीट बीजेपी का मजबूत गढ़ मानी जाती है, पिछले सात चुनावों से पार्टी यहां लगातार जीत रही है.
सागर में आती हैं 8 सीटें
सागर लोकसभा क्षेत्र में आठ विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें सागर जिले की पांच सीटें सागर, बीना, खुरई, सुरखी और नरयावली शामिल हैं, जबकि तीन सीटें विदिशा जिले की सिरोंज, कुरवाई और शमशाबाद शामिल हैं.