देवास: मूक बधिर लड़की से दुष्कर्म का मामला उजागर होने के बाद प्रशासन ने करीब आश्रम पर छापा मारा. यहां से 6 दिव्यांग महिलाओं-युवतियों को आजाद कराया गया है. जिसके बाद उन्हें वन स्टॉप सेंटर के आश्रम में भेजा गया है. जिस युवती के साथ बलात्कार किया गया, उसका मेडिकल टेस्ट कराया गया है. आश्रम में रह रहे पुरूषों का भी डीएनए टेस्ट कराया जा रहा है, जिससे आरोपी का पता चल सके.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: टाइगर रिजर्व में धूप में बैठकर किया काम, बदले अंदाज में नजर आए सीएम शिवराज सिंह चौहान


पुलिस के मुताबिक डीएनए रिपोर्ट आने और जांच पूरी होने के बाद आश्रम के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी. तंबू में संचालित कबीर आश्रम के नाम से इस फर्जी आश्रम में कुछ महिलाएं व युवतियां लंबे समय से रह रही थीं. अधिकारियों को इनके साथ अनैतिक कृत्य होने की भी शंका है, जिसकी जांच की जा रही है. ये कबीर आश्रम जिले की चुना खदान व जामगोद के पास मौजूद है.


क्या था मामला
देवास के चूना खदान कांकड़ स्थित कबीर आश्रम में रहने वाली 22 साल की मूकबधिर और मंदबुद्धि युवती के गर्भवती होने का मामला सामने आया था. उसे दो महिलाएं जिला अस्पताल में लावारिस अवस्था में छोड़कर चली गई थीं. युवती मंदबुद्धि होने के साथ मूकबधिर भी थी, जिसने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है.


कैसे जुड़े आश्रम से तार
बच्ची के प्रति इस युवती का स्नेह और मातृत्व देखकर महिला एवं बाल विकास अधिकारी रेलम बघेल व अन्य अधिकारी बहुत प्रभावित हुए. इसके बाद जब युवती की काउंसिंग की गई तो उसने इशारों में बताया कि वो कबीर आश्रम में रहती थी, जिसके बाद प्रशासन को आश्रम की गतिविधियों पर शक हुआ और उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है.


ये भी पढ़ें: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, विदिशा और रतलाम के बाद अब इस जिले में भी लगाया गया नाइट कर्फ्यू


ये भी पढ़ें: VIDEO: झूमकर नाच रही थी किन्नर, अचानक नजदीक से मार दी गोली


ये भी पढ़ें: हमारे यहां शादी हैं, प्लीज-प्लीज!! मत आना, MLA के यहां शादी में आया 'covid ट्विस्ट


WATCH LIVE TV