शिवराज जाति नहीं, अपना पेशा बताएं : कमलनाथ
Advertisement

शिवराज जाति नहीं, अपना पेशा बताएं : कमलनाथ

कमलनाथ ने शुक्रवार को बीते रोज चौहान द्वारा खुद को सामान्य परिवार और पिछड़ी जाति का बताए जाने पर तंज कसा.

फाइल फोटो

भोपाल: चुनावी साल में कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है. कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि शिवराज को अपनी जाति नहीं, बल्कि अपने काम और पेशा बताना चाहिए. कमलनाथ ने शुक्रवार को बीते रोज चौहान द्वारा खुद को सामान्य परिवार और पिछड़ी जाति का बताए जाने पर तंज कसा. उन्होंने कहा, "शिवराज को अपने शासनकाल का हिसाब देना चाहिए, उन्हें बताना चाहिए कि राज्य की क्या हालत है, वे जाति की चर्चा नहीं करें, बल्कि अपनी सरकार के कामकाज का ब्यौरा और अपना पेशा बताएं."

कमलनाथ ने किसानों की हालत, महिला अपराध को लेकर शिवराज पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसान आत्महत्या कर रहा है, महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं. गौरतलब है कि चौहान ने गुरुवार को पन्ना में कहा था, "जो राजे महाराजे हैं, क्या उन्हें किसी सामान्य परिवार के व्यक्ति पर कुछ भी टिप्पणी करने का अधिकार है. मैं सामान्य कृषक परिवार का हूं, पिछड़े वर्ग से हूं, मुख्यमंत्री भी हूं, ये लोग मेरे और मेरे परिवार पर टिप्पणी करते हैं, मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं, क्योंकि प्रदेश की जनता सब देख रही है, मगर बाटाला हाउस एनकाउंटर और ओसामा को ओसामाजी कहने पर सवाल है."

(इनपुट आईएएनएस से)

Trending news