भोपाल: मध्य प्रदेश के मंडला जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर जबलपुर मार्ग पर नर्मदा तट के करीब एक कुंड (जलस्रोत) है. जिसमें से साल के 12 महीने गर्म पानी निकलता रहता है. यही कारण है कि ठंड के दिनों में भी यहां लोगों का हुजूम उमड़ता है और पूरा स्थान पिकपिक स्पॉट में तब्दील हो जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आधी रात में हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे प्रद्युम्न सिंह तोमर, देखें Video


नहाने से ठीक हो जाता है चर्मरोग
लोगों की मानें तो कुंड के गर्म पानी से नहाने से चर्म रोग ठीक हो जाता है. इसलिए जब ठंड में तापमान पांच डिग्री सेल्सियस पहुंच जाता है, तब भी लोग यहां नहाने के लिए आते हैं. 


देश में इस तरह के हैं कई कुंड
वैज्ञानिकों की मानें तो देश में इस तरह के कई कुंड हैं. जिनके पानी से नहाने से चर्म रोग दूर हो जाते हैं. इसके पीछे की वजह वैज्ञानिकों ने गर्म पानी में मौजूद सल्फर को बताया है. वैज्ञानिकों का मत है कि पानी में मौजूद सल्फर की वजह से बैक्टीरियल इंफेक्शन, पसीने की ग्रंथी का संक्रमण, मुंहासे ठीक हो सकते हैं. हालांकि इससे सभी तरह के चर्म ठीक नहीं होते हैं.


दुकान से मोबाइल उड़ाते साफ-साफ CCTV में कैद हुआ चोर, देखें वारदात का VIDEO


ऐसे बनते हैं कुंड
वैज्ञानिकों की मानें तो भूकंप और ज्वालामुखी के लावे से धरती के अंदर बैसाल्ट जोन का निर्माण होता है. जिसकी वजह से चट्टानों के बीच घर्षण पैदा हो जाता है और इसके रास्ते में आने वाले पानी गर्म रहता है. इसलिए इनमें सल्फर की मात्रा ज्यादा रहती है. जो कुछ चर्म रोगों में फायदा करता है. 


ये भी पढ़ें- 


मौसम का लुत्फ उठाने Hut से बाहर आए बत्तख़, ठंड लगी तो वापस भागे, देखें मजेदार VIDEO​


मालेगांव विस्फोट मामले में पेशी से पहले बिगड़ी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की तबीयत, दिल्ली AIIMS में भर्ती​


22 दिसंबर को जारी होगी CBSE 10वीं और 12वीं की डेट शीट? जानिए डिटेल​


नीलगाय के आतंक से परेशान किसानों के लिए बड़े काम की है यह मशीन, PHOTOS में देखें​


Watch Live TV-