मालेगांव विस्फोट मामले में पेशी से पहले बिगड़ी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की तबीयत, दिल्ली AIIMS में भर्ती
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh810754

मालेगांव विस्फोट मामले में पेशी से पहले बिगड़ी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की तबीयत, दिल्ली AIIMS में भर्ती

भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर को फिलहाल दिल्ली एम्स के प्राइवेट वार्ड में रखा गया है. दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया और अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. एम्स रविवार शाम प्रज्ञा ठाकुर का हेल्थ बुलेटिन जारी करेगा, जिसमें उनकी तबीयत को लेकर स्थिति और स्पष्ट हो पाएगी.

भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर. (File Photo)

भोपालः भोपाल भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की तबीयत शुक्रवार रात अचानक बिगड़ गई. उन्हें सांस लेने में आ रही दिक्कत के कारण एम्स नई दिल्ली में भर्ती कराया गया है. उनमें कोरोना संक्रमण से मिलते जुलते लक्षण दिखने पर कोविड टेस्ट कराया गया, जिसका रिजल्ट निगेटिव आया. 

दिल्ली एम्स के प्राइवेट वार्ड में भर्ती हैं भोपाल सांसद
भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर को फिलहाल दिल्ली एम्स के प्राइवेट वार्ड में रखा गया है. दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया और अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. एम्स रविवार शाम प्रज्ञा ठाकुर का हेल्थ बुलेटिन जारी करेगा, जिसमें उनकी तबीयत को लेकर स्थिति और स्पष्ट हो पाएगी.

मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की एस्कॉर्ट में शामिल गाड़ी ने Bike को मारी टक्कर, महिला की मौत, 2 घायल

सांस लेने में दिक्कत के कारण अस्तपाल पहुंचीं साध्वी
दिल्ली एम्स से मिली जानकारी के मुताबिक साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने शुक्रवार रात सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की. उन्हें उसी रात करीब 10 बजे इमरजेंसी में लाया गया था, सांसद का ब्लड प्रेशर भी बढ़ा हुआ था. डॉक्टरों ने दवा दी तो उनका ब्लड प्रेशर नॉर्मल हुआ. अब उनकी हालत स्थिर है. पल्मोनरी व कार्डियोलॉजी के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है. उनकी कई तरह की जांच भी कराई गई है.

नीलगाय के आतंक से परेशान किसानों के लिए बड़े काम की है यह मशीन, PHOTOS में देखें

मालेगांव विस्फोट मामले में NIA कोर्ट में नहीं हुईं पेश
मालेगांव में 2008 में हुए बम धमाकों के मामले में भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर शनिवार को स्पेशल एनआईए कोर्ट में पेश नहीं हुईं. न्यायाधीश पीआर शित्रे ने साध्वी प्रज्ञा समेत 2 अन्य आरोपियों की गैर मौजूदगी पर नाखुशी जाहिर की. अदालत ने सभी 7 आरोपियों को 4 जनवरी को पेश होने का निर्देश दिया. 

आत्मनिर्भर भारत की सच्ची तस्वीर, फैशन डिजाइनर नहीं गांव की महिलाएं सिलेंगी अफसरों के कपड़े

अब 4 जनवरी को कोर्ट में पेश होंगी सांसद साध्वी प्रज्ञा
कोर्ट में सांसद का पक्ष रख रहे वकील जेपी मिश्रा ने बताया कि दिल्ली के एम्स में प्रज्ञा सिंह ठाकुर का इस साल अप्रैल से ही इलाज चल रहा है. वह जांच के लिए अस्पताल गईं थीं. उनकी मेडिकल टेस्ट रिपोर्ट देखने के बाद डॉक्टरों के निर्देश पर शुक्रवार को उन्हें भर्ती होना पड़ा. स्वास्थ्य कारणों के चलते वह पेशी पर नहीं जा सकीं. लेकिन कोर्ट की अगली तारीख पर वह न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत होकर अपना पक्ष रखेंगी.

WATCH LIVE TV

Trending news