निवाड़ी: मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के कलेक्टर अक्षय सिंह ने शुक्रवार को मीडिया के कैमरे के सामने अपनी अक्षमता का अजीबोगरीब कबूलनामा किया. निवाड़ी कलेक्टर अक्षय सिंह ने जी मीडिया के कैमरे के सामने स्वीकार किया कि वह अपने जिले में लॉकडाऊन 4.0 का पालन कराने में पूरी तरह असमर्थ हैं


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निवाड़ी कलेक्टर अक्षय सिंह से जी मीडिया संवाददाता ने जब यह पूछा कि उनके कार्यालय के कई कर्मचारी ही मास्क नहीं लगा कर आ रहे हैं, तो उन्होंने स्वीकार किया. कलेक्टर ने कहा कि यह बात उनके संज्ञान में है और मास्क नहीं पहनने वालों पर कार्रवाई होगी.


प्रेमचंद गुड्डू के बागी होने पर कैलाश विजयवर्गीय बोले, BJP में उनकी थोड़ी उपेक्षा भी हुई


निवाड़ी कलेक्टर अक्षय सिंह कोरोना संकट के दौरान लॉकडाउन का पालन कराने में अपनी असमर्थता जाहिर करने के बाद सुझाव देने लगे कि जिले में एक कट्रोल रूम हो, सीसीटीवी कैमरे लगे हों और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालो को वहीं से देखकर चेतावनी दी जाए. कलेक्टर महोदय को कौन समझाये की ये सब करना उनकी ही जिम्मेदारी है.


मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या के बीच एक जिले के कलेक्टर की ऐसी निराशाजनक बातें अन्य अधिकारियों के मनोबल पर विपरीत असर डालेंगी. निवाड़ी कलेक्टर की बातें सुनकर ऐसा लगा जैसे उनमें कोरोना से लड़ने की ना तो कोई इच्छा शक्ति है और ना ही कोई प्लानिंग. बस दिखा तो कलेक्टर के झुके कंधे और निराशा भरी बातें कि निवाड़ी के लोग लॉकडाउन का पालन कराने में प्रशासन का सहयोग नहीं कर रहे. 


WATCH LIVE TV