एक बार फिर विवादों में मध्य प्रदेश का व्यापमं, सिक्किम राज्य को बताया भारत से अलग
विज्ञापन में लिखा गया है, ``परीक्षा देने वाला उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए या सिक्किम की प्रजा होनी चाहिए. `` व्यापमं पहले भी अपनी परीक्षाओं को लेकर विवादों में रहा है. एक बार फिर इस विज्ञापन ने व्यापमं को विवादों में डाल दिया है.
भोपाल: मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (Madhya Pradesh Professional Examination Board., व्यापमं) एक बार फिर विवादों में आया है. व्यापमं ने जेल विभाग में प्रहरी भर्ती परीक्षा के लिए विवादास्पद विज्ञापन निकाला है. व्यापमं के इस विज्ञापन में सिक्किम राज्य को भारत से अलग बताया गया है.
विज्ञापन में लिखा गया है, ''परीक्षा देने वाला उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए या सिक्किम की प्रजा होनी चाहिए. '' व्यापमं पहले भी अपनी परीक्षाओं को लेकर विवादों में रहा है. एक बार फिर इस विज्ञापन ने व्यापमं को विवादों में डाल दिया है.
शिवराज कैबिनेट के एक और मंत्री को हुआ कोरोना, CM सहित 3 मंत्री हो चुके हैं संक्रमित
इस मुद्दे को लेकर तकनीकि शिक्षा विभाग ने त्रुटियों को हटाकर भाषा बदलने का आश्वासन दिया है. लेकिन अब तक कोई बदलाव नहीं किया गया है. अभी इसे लेकर मध्य प्रदेश में राजनीति बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा है, ''सिक्किम को भारत से अलग बताना आपराधिक लापरवाही है. जिन अधिकारियों ने ऐसा किया है, उन पर राजद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए.''
वहीं मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मुद्दे पर कहा, ''यह पहली बार विज्ञापन नहीं दिया, ऐसे विज्ञापन पहले भी दिए जाते रहे हैं. जीएडी के रूल के अनुसार विज्ञप्ति निकाली गई है. कोई अलग से नया शब्द नहीं जोड़ा गया है. अगर किसी को ज्ञान का अभाव है तो मैं ज्ञानवर्धक नहीं कर सकता हूं. कांग्रेस को आपत्ति करने की आदत है.''
MP: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, कोरोना पीड़ित को बाइक से भेजा कोविड सेंटर
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश जेल विभाग में जेल प्रहरी पद पर 282 वैकेंसी निकाली गई हैं. इन पदों के लिए अभ्यर्थी 10 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पत्र में संशोधन 15 अगस्त तक किया जा सकेगा. इस वैकेंसी के लिए परीक्षा 3 से 10 नवंबर के बीच होगी. रोजाना दो शिफ्ट में परीक्षा आयोजित होगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होगी.
WATCH LIVE TV