भोपाल: मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमण के 157 नए मामले सामने आए. मध्य प्रदेश के सर्वाधिक कोरोना प्रभावित जिलों इंदौर और भोपाल में रविवार को क्रमश: 78 और 39 नए मरीज मिले. इसके अलावा उज्जैन में 10, बुरहानपुर में 8, देवास में 7, ग्वालियर में 5, जबलपुर में 4, नीमच में 2, होशंगाबाद, सतना, भिंड और डिंडोरी में 1-1 कोरोना संक्रमित मिले.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार शाम 6 बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3614 पहुंच गई है. इनमें 1676 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. रविवार शाम 6 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक मध्य प्रदेश में एक्टिव कोरोना केस की संख्या 1723 है, जबकि 215 लोगों की इस वायरस की वहज से जान जा चुकी है. रविवार को 4 और लोगों की कोरोना संक्रमण की वहज से जान गई.


रायपुर: कोमा में गए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, गंभीर बनी हुई है उनकी हालत


मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को कुल 4059 सैंपल्स की रिपोर्ट प्राप्त हुई, इनमें 157 सैंपल्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई जबकि 3807 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई. विभिन्न लैब्स से 95 सैंपल्स रिजेक्ट हुए. राज्य में अब तक 72069 सैंपल्स की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. मध्य प्रदेश में अब एक्टिव कोरोना कंटेनमेंट एरिया 613 बचे हैं. 


मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की जिलेवार संख्या
इंदौर 1858, भोपाल 743, उज्जैन 237, जबलपुर 123, खरगौन 81, धार 79, रायसेन 64, खंडवा 56, होशंगाबाद 37, मंदसौर 52, बुरहानपुर 55, देवास 43, बड़वानी 26, रतलाम 23, मुरैना 22, विदिशा 13, आगर मालवा 13, शाजापुर 08, ग्वालियर 22, छिंदवाड़ा 5, सागर 6, श्योपुर 4, नीमच 12, अलीराजपुर 03, हरदा 3, शहडोल 3, अनूपपुर 3, टीकमगढ़ 3, शिवपुरी 3, रीवा 2, झाबुआ 1, अशोकनगर 1, बैतूल 01, डिंडोरी 2, पन्ना 1, सीहोर 1, गुना 1, भिंड 2 और सतना 3.


WATCH LIVE TV