भोपाल: मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1712 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. यह आंकड़ा 17 मार्च को 832 था. भोपाल और जबलपुर में कोरोना केस में एक सप्ताह में 100% से ज्यादा की वृद्धि हुई है. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इंदौर में 477 नए संक्रमित मिले हैं, इससे पहले पिछले साल 9 दिसंबर को इंदौर में 495 केस सामने आए थे. इसी तरह भोपाल में 385 नए संक्रमित मिले. इससे पहले 20 नवंबर 2021 को भोपाल में 378 केस मिले थे. खरगोन और बैतूल में 50 के ऊपर नए केस मिले हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भोपाल में 'संडे लॉकडाउन' पर नहीं मिली शराब तो 3 भाइयों ने पिया सैनिटाइजर, तीनों की मौत 


मध्य प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 10,000 पार
अब राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 10,000 के पार हो चली गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के ताजा हालात को देखते हुए और सख्ती करने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा, ''जिस तरह कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं, इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है. संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सख्त कदम उठाने पड़ेंगे. मैंने बुधवार सुबह एक समीक्षा बैठक की है और देर शाम उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है. इसमें कई फैसले लिए जाएंगे. कोरोना को कंट्रोल करने के लिए सभी राजनीतिक दलों व धर्मगुरुओं को पत्र लिखकर सहयोग करने की अपील करूंगा.''


छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति पर टीएस सिंह देव ने कहा- पानी अब खतरे के निशान से ऊपर जा रहा


भारत में न्यू कोरोना वेरिएंट्स के 771 मामलों की पुष्टि
इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत में न्यू कोरोना वेरिएंट्स के 771 मामलों की पुष्टि की है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने 10 नेशनल लैब्स का एक ग्रुप बनाया था, जो कोरोना वायरस के अलग-अलग वेरिएंट्स यानी प्रकार की जीनोम सिक्वेंसिंग कर रहा है. भारत में कोरोना वायरस के 10 हजार 787 सैंपल टेस्ट करने पर 771 अलग-अलग वेरिएंट पकड़ में आए हैं. इनमें 736 सैंपल यूके यानी ब्रिटेन के कोरोना वेरिएंट वाले हैं. वहीं 34 सैंपल साउथ अफ्रीका और 1 सैंपल ब्राजील वाले कोरोना वेरिएंट का मिला है. 


BJP नेता ने सिंधिया समर्थक शिवराज के इस मंत्री को बताया 'अली बाबा 40 चोर' गैंग का सदस्य


 


केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को जारी किए निर्देश
कोराेना की दूसरी लहर में संक्रमण तेज गति से फैल रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए केंद्र ने राज्य सरकारों को काेविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश जारी किया है. गृह मंत्रालय ने कहा है कि सभी राज्य टेस्ट, ट्रैक व ट्रीट प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करें. साथ ही त्योहारों के दौरान भी सख्ती करने का निर्देश केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को दिए हैं. फिलहाल माइक्रो कंटेटमेंट बनाए जा रहे हैं, यानी जिस घर में संक्रमित पाया जाता है उसको कंटेनमेंट घोषित किया जा रहा है. लेकिन जिस तरह कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, सरकार फिर से कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी कर रही है.


WATCH LIVE TV