BJP नेता ने सिंधिया समर्थक शिवराज के इस मंत्री को बताया 'अली बाबा 40 चोर' गैंग का सदस्य
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh871857

BJP नेता ने सिंधिया समर्थक शिवराज के इस मंत्री को बताया 'अली बाबा 40 चोर' गैंग का सदस्य

दरअसल आलोक शर्मा शिवराज सरकार के 1 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार को 'अली बाबा 40 चोरों' की टीम बता कर कांग्रेस नेताओं का नाम गिना रहे थे. 

भोपाल के पूर्व मेयर और भाजपा नेता आलोक शर्मा कमलनाथ सरकार के 15 महीने के कार्यकाल को कोसते-कोसते अपनी ही सरकार के मंत्री को लपेटे में बैठे.

भोपाल: शिवराज सरकार के एक साल पूरा होने पर बीते सोमवार को भोपाल के ईदगाह हिल्स स्थित प्रभु नगर कम्युनिटी हॉल में '1 साल बेमिसाल' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में भोपाल के पूर्व मेयर और भाजपा नेता आलोक शर्मा कमलनाथ सरकार के 15 महीने के कार्यकाल को कोसते-कोसते अपनी ही सरकार के मंत्री को लपेटे में बैठे. इस नेता का नाम है गोविंद सिंह राजपूत. सागर जिले के सुरखी सीट से विधायक गोविंद राजपूत सिंधिया समर्थक हैं. वह कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए हैं परिवहन मंत्री हैं. 

मालवा-निमाड़ में MSP पर गेहूं-चना खरीदी इस दिन से होगी, 10-10 किसानों को भेजे जाएंगे मैसेज

दरअसल आलोक शर्मा शिवराज सरकार के 1 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार को 'अली बाबा 40 चोरों' की टीम बता कर कांग्रेस नेताओं का नाम गिना रहे थे. इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई. उन्होंने गोविंद सिंह राजपूत का नाम 'अली बाबा 40 चाेर' गैंग के सदस्यों में गिना दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का कहना है कि आलोक शर्मा कांग्रेस नेता डॉ. गोविंद सिंह का नाम लेना चाह रहे थे, भूलवश मेरा नाम ले लिया.

MP में पहली से 8वीं तक के छात्रों को नहीं मिलेगा जनरल प्रमोशन, प्रोजेक्ट के आधार पर होगा मूल्यांकन

कार्यक्रम का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा भाजपा कार्यकर्ताओं से कह रहे हैं, ''मेरे साथ सब लोग कहें- चिड़िया उड़ी, तोता उड़ा, कबूतर उड़ा, कमलनाथ उड़ा, बंटाधार उड़ा, राहुल उड़ा, पीसी उड़ा, आरिफ अकील उड़ा, आरिफ मसूद उड़ा, नर्मदा प्रसाद प्रजापति उड़ा, जीतू पटवारी उड़ा, गोविंद सिंह राजपूत उड़ा...'' फिर वह कार्यकर्ताओं से कहते हैं कि कमलनाथ सरकार 'अली बाबा 40 चोरों' की यह सरकार थी. इसको उड़ाना है, नहीं उड़ाना? काले गुब्बारे के साथ आज हम कबूतर भी उड़ाएंगे.

WATCH LIVE TV

Trending news