छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति पर टीएस सिंह देव ने कहा- पानी अब खतरे के निशान से ऊपर जा रहा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh871902

छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति पर टीएस सिंह देव ने कहा- पानी अब खतरे के निशान से ऊपर जा रहा

टीएस सिंह देव ने बताया कि राज्य में वैक्सीनेशन प्रतिदिन 60-70 हजार है, टारगेट एक लाख का है. उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 4.82 प्रतिशत हो गई है. कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सरकार की गाइडलाइंस का पालन किया जाना बेहद जरूरी है.

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव. (File Photo)

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि पानी अब खतरे के निशान से ऊपर जा रहा है. देश के साथ छत्तीसगढ़ भी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का दंश झेल रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले साल सितंबर में हर 100 टेस्ट में पॉजिटिव आने का आंकड़ा 30 का था, लेकिन अब यह बढ़ गया है. राज्य के कुल कोरोना संक्रमितों में 26 प्रतिशत दुर्ग में हैं. राजधानी रायपुर में सर्वाधिक 30.9% मरीज हैं. बिलासपुर, राजनांदगांव, सरगुजा, जशपुर से भी अधिक केस आ रहे हैं.

BJP नेता ने सिंधिया समर्थक शिवराज के इस मंत्री को बताया 'अली बाबा 40 चोर' गैंग का सदस्य

कोरोना संक्रमण की दर 4.82 प्रतिशत
टीएस सिंह देव ने बताया कि राज्य में वैक्सीनेशन प्रतिदिन 60-70 हजार है, टारगेट एक लाख का है. उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 4.82 प्रतिशत हो गई है. कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सरकार की गाइडलाइंस का पालन किया जाना बेहद जरूरी है. 30 प्रतिशत मौतें 24 घंटे के अंदर हो जा रही हैं. इससे साफ है कि हम लेट से जांच करा रहे हैं. होली को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सार्वजनिक तौर पर होली का आयोजन नहीं किया जाना चाहिए. 

इस विधायक ने कहा-मास्क के विज्ञापन में खर्च कर दिए हैं 3 लाख, अब तो मास्क लगाइए...

सार्वजनिक होली न मनाने की अपील
उन्होंने लोगों से सार्वजनिक होली नहीं मनाने की अपील की. साथ ही कहा कि आज होने वाली अहम बैठक में भी इस विषय पर चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि रायपुर की ही तर्ज पर प्रदेश के बाकी जिलों में भी कंटेनमेंट जोन बनेगा. जिन जिलों में 5 प्रतिशत से ज्यादा मामले आ रहे हैं, वहां कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिन जिलों में मामले ज्यादा हैं वहां प्रशासन को तत्काल एक्शन लेना चाहिए.

GOOD NEWS: जल्द ही होगी 7 हजार अतिथि शिक्षकों की भर्ती, जानें कब से शुरू होगी प्रक्रिया

 

लॉकडाउन से समस्या हल नहीं होगी
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन इस समस्या का हल नहीं है. इससे संक्रमण की गति जरूर थमेगी लेकिन रुकेगी नहीं. प्रदेश सरकार अभी लॉकडाउन के पक्ष में नहीं है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मौत के मामले में स्थिति काफी चिंताजनक है. लोग जांच कराने में देर कर रहे हैं. लक्षण दिखते ही जांच कराने पर रिकवर होने की संभावना अधिक है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे में कोरोना से मौत के मामले में छत्तीसगढ़ देश में तीसरे नंबर पर है. टीएस सिंह देव ने लोगों से कहा कि अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करें. 

WATCH LIVE TV

Trending news