मध्य प्रदेश में 8वीं तक के स्कूलों को खोलने पर फैसला आज, पिछले एक साल से बंद हैं स्कूल
राज्य में नए शैक्षणिक सत्र 2021-22 को कक्षा एक से 8वीं तक के स्कूल खुलने को लेकर आदेश दिए गए थे. राज्य के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमान ने 10 मार्च 2021 को 1अप्रैल 2021 से स्कूल खोलने को लेकर आदेश दिए थे.
भोपाल. बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या ने मध्य प्रदेश सरकार की चिंता बढ़ा दी है. इसको लेकर प्रदेश में आज सुबह 11 बजे और शाम 7 बजे सायरन बजाया जाएगा. इस दौरान जो, जहां होगा वहीं पर खड़ा होकर कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइडलाइंस को पालन करने का संकल्प लेगा. वहीं, प्रदेश में 1 अप्रैल से 8वीं तक के स्कूलों को खोले जाने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कैबिनेट बैठक में फैसला लिया जाएगा.
किसान 31 मार्च तक करा लें रजिस्ट्रेशन, मिलेगा 2000 रुपये का फायदा, जानें कैसे?
10 मार्च को शिक्षा मंत्री ने दिए थे आदेश
राज्य में नए शैक्षणिक सत्र 2021-22 को कक्षा एक से 8वीं तक के स्कूल खुलने को लेकर आदेश दिए गए थे. राज्य के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमान ने 10 मार्च 2021 को 1अप्रैल 2021 से स्कूल खोलने को लेकर आदेश दिए थे. लेकिन कोरोना मरीजों की फिर से बढ़ती संख्या के बाद आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के साथ एक अप्रैल से स्कूल खोलने को लेकर चर्चा करेंगे. सीएम ने दो दिन पहले कहा था कि ऐसी स्थिति में स्कूल नहीं खोले जा सकते हैं. क्योंकि बच्चों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है.
पिछले एक साल से बंद हैं स्कूल
कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से पिछले साल मार्च में लगे लॉकडाउन के बाद से ही स्कूल बंद है. छात्रों की पढ़ाई न प्रभावित हो इसलिए प्रदेश में ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही हैं.
ग्वालियर में बड़ा सड़क हादसा, बस और ऑटो की भिड़ंत में 13 लोगों की मौत
30 अप्रैल से आयोजित होंगी बोर्ड परीक्षाएं
मध्य प्रदेश में इस बार बोर्ड की परीक्षाएं देर से आयोजित हो रही है. 10वीं की परीक्षाएं 30 अप्रैल से, जबकि 12वीं की परीक्षाएं एक मई से आयोजित की जाएंगी. इस संबंध में बोर्ड द्वारा टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है.
'इसे कहते हैं कॉन्फिडेंस': चार कुत्तों पर भारी पड़ी बड़ी छिपकली, देखें खतरनाक लड़ाई का VIDEO
WATCH LIVE TV