शिवपुरी: एमपी में कुपोषण लगातार जानलेवा होता जा रहा है। शिवपुरी में एक और बच्ची की कुपोषण से मौत हो गई, जबकि 2 बहनों की हालत गंभीर है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हैरानी इस बात की है कि स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर संजीदा नहीं है। आदिवासी  गांव बिजरावन की 2 मासूम बच्चियों कलिया और कल्लो के हाथ पैर कुपोषण की वजह से सूख गए हैं।


दोनों बच्चियों को पिछले दिनों परिवार ने कोलारस के एनआरसी में भर्ती कराया, लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ।


लिहाज़ा, परिवार बच्चों को लेकर वापस घर आ गया। बड़ी बहन रविता की कुषोषण की वजह से पिछले दिनों मौत हो गई थी। ऐसे में परिवार वाले डरे हुए हैं। 


लेकिन स्वास्थ्य अमला लापरवाह है। कलेक्टर को इसकी जानकारी ही नहीं है कि उनके जिले में बच्चे कुपोषण से पीड़ित है, हालांकि इसकी जानकारी देने पर उन्होंने अस्पताल प्रशासन को फोन किया और कुपोषित बच्चियों की जानकारी लेने की बात कही।