उज्जैनः मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक महिला ने अपने प्रेमी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है.महिला का कहना है कि उसके प्रेमी ने अपने मामा और दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ बलात्कार किया और उसकी टांग भी तोड़ दी. महिला शादी शुदा है और उसकी एक बच्ची भी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड, तापमान में आई तेजी से गिरावट


बॉयफ्रेंड के साथ लिव इन में रहती थी शादी शुदा महिला
पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.अभी मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस को सभी आरोपियों की तलाश है. उज्जैन एएसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि मामला थाना नागझिरी क्षेत्र का है. यहां देवास रोड स्तिथ शिवांश सिटी में पीड़ित महिला अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में रह रही थी.


ये भी पढ़ें-काम की खबरः 1 जनवरी से रोजमर्रा के इन 10 बड़े कामों के नियमों में होगा बदलाव


कॉफी में नशीला पदार्थ पिलाकर आरोपियों ने किया दुष्कर्म
महिला ने पुलिस को बताया कि उसके बॉयफ्रेंड ने उससे शादी करने का वादा किया था. लेकिन बाद में वह मुकर गया. जब महिला ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी बॉयफ्रेंड राजी हो गया. उसने महिला को अपने मामा से मिलाने के लिए होटल बुलाया. पीड़िता का आरोप है कि जब वह होटल पहुंची तो उसे कॉफी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया गया, जिससे वह बेहोश हो गई. फिर आरोपी बॉयफ्रेंड ने अपन मामा और दोस्त के साथ मिलकर उसका रेप किया.


Watch LIVE TV-