उज्जैन: बजट सत्र से 10 दिन पहले शिवराज सरकार खुले बाजार से 3000 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेने जा रही है. जिसका नोटिफिकेशन वित्त विभाग की तरफ से जारी किया गया है. प्रदेश में बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम और सरकार द्वारा लगातार कर्ज लेने के मामले में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का बयान सामने आया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि 'पूरे विश्व में इस समय आर्थिक मंदी का दौर है. सभी देशों की अर्थव्यवस्था खराब पड़ी है. ऐसे में सरकार को जन हितैषी योजना चलाने के लिए पैसे की जरूरत पड़ती है. इसीलिए सरकार जरूरत के हिसाब से कर्ज लेती है, शिवराज सरकार जो कर्ज ले रही है उसे चुकाएगी भी.'


अब तक 32630 करोड़ कर्ज ले चुकी है सरकार


केंद्र सरकार की तरफ से मध्यप्रदेश को  वित्तीय वर्ष 2020-21 में 34003 करोड़ के कर्ज लेने की अनुमति दी गई थी. अब तक मध्य प्रदेश पर बाजार का कुल 32630 करोड़ का कर्ज हो चुका है. अब मार्च 2021 तक शिवराज सरकार 1373 करोड़ रुपये का कर्ज और ले सकती है. नए साल की शुरूआत में भी शिवराज सरकार ने 1000 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था. यह कर्ज भी खुले बाजार से लिया गया था. 


आसमान छू रहे पेट्रोल-डीजल के दाम


बता दें कि मध्य प्रदेश में बीते एक महीने से लगातार पेट्रोल के दामों में इजाफाहो रहा है. पिछले दिनों मंडला और अनूपपुर  में पेट्रोल की कीमतों ने 100 रुपए प्रति लीटर के रिकॉर्ड को पार कर लिया था, जबकि आज मंडला समेत कुछ जिलों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के पार पहुंच गई है. लगातार बढ़ रहे दामों की वजह से आम आदमी परेशान है.


ये भी पढ़ें: बजट से पहले 3000 करोड़ का लोन लेगी शिवराज सरकार, पहले से है 33630 करोड़ का कर्जा


ये भी पढ़ें: MP के इन जिलों में पेट्रोल ने बनाया शतक, यहां जानें कौन से शहर अब भी रह गए Nervous Nineties पर


WATCH LIVE TV