देश में हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल की अपडेटेड कीमतों को बताया जाता है. प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल इस वक्त 96.37 रुपए प्रति लीटर बिकने लगा.
Trending Photos
भोपालः मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते एक महीने से लगातार पेट्रोल के दामों में इजाफा (MP Petrol Price Hike) हो रहा है. पिछले दिनों अनूपपुर (Anuppur Petrol Price) और मंडला (Mandla Petrol Price) में पेट्रोल की कीमतों ने 100 रुपए प्रति लीटर (Petrol Price at rupees 100) के रिकॉर्ड को पार कर लिया था. वहीं इस बार मंडला (Mandla) के साथ ही अन्य जिलों में भी पेट्रोल की कीमत 100 रुपए पार कर गईं. कुछ जिले अभी भी ऐसे रह गए हैं, जहां पेट्रोल की कीमतें 95 रुपए प्रति लीटर से भी ज्यादा हैं. इन दामों को देखकर आम आदमी सरकार से अपनी परेशानी व्यक्त तो कर रहा है, लेकिन हालात को देखकर लगता है सरकार का ध्यान उनकी ओर नहीं है.
यह भी पढ़ेंः-15 फरवरी से ग्वालियर व्यापार मेले का आगाज: वाहनों की खरीदी पर मिल रहा ये खास ऑफर, यहां पढ़ें..
मंदसौर और मंडला में 100 रुपए के ऊपर
प्रदेश में इस वक्त मंडला (Mandla) जिले में पेट्रोल की कीमत सबसे ज्यादा है, यहां पावर पेट्रोल के दाम 100.56 रुपए हैं, वहीं नॉर्मल पेट्रोल के दाम 96.88 रुपए प्रति लीटर. मंडला के अलावा मंदसौर में भी पेट्रोल 100 के पार पहुंचा, यहां पावर पेट्रोल के दाम 100.53 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए, वहीं नॉर्मल पेट्रोल के दाम 96.85 रुपए प्रति लीटर पर हैं. यहां डीजल 87.29 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिका.
इन जिलों में कीमतें 100 के करीब
इन दो जिलों के अलावा प्रदेश के बाकी जिलों में पेट्रोल के दाम कुछ इस प्रकार रहे-
- ग्वालियर
यहां पेट्रोल पंप ऑपरेटर का कहना है कि उन्होंने 20 साल के कॅरियर में आज तक इतने महंगें दामों पर पेट्रोल नहीं बेचा.
प्रीमियम पेट्रोल - 99.28 रुपए प्रति लीटर
नॉर्मल पेट्रोल - 96.36 रुपए प्रति लीटर
डीजल - 86.83 रुपए प्रति लीटर
- इंदौर
यहां लोगों को कहना है कि सरकार को दाम कम करना चाहिए, जिससे जनता को कीमतों में राहत मिल सके. वहीं कुछ का कहना है कि ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले समय में पेट्रोल बेचकर साइकिल लेना पड़ेगी.
प्रीमियम पेट्रोल - 99.36 रुपए प्रति लीटर
नॉर्मल पेट्रोल - 96.35 रुपए प्रति लीटर
- भोपाल
राजधानी में तेल के साथ ही दाल की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला. पिछले दो ही महीनों में दाल 20 रुपए किलो तो तेल 15 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से महंगा हुआ.
प्रीमियम पेट्रोल - 99.38 रुपए प्रति लीटर
नॉर्मल पेट्रोल - 96.37 रुपए प्रति लीटर
- झाबुआ
झाबुआ में तो हालात यह है कि लोग पेट्रोल खरीदने के लिए बॉर्डर पार कर पास ही गुजरात के दाहोद शहर से पेट्रोल भरवाकर ला रहे हैं. वहां पेट्रोल की कीमतें 10 रुपए प्रति लीटर सस्ती हैं.
पेट्रोल - 96.82 रुपए प्रति लीटर (दाहोद में पेट्रोल 86.08 रुपए प्रति लीटर)
डीजल - 87.26 रुपए प्रति लीटर
यह भी पढ़ेंः-1200 किमी दूर से इंदौर आ पहुंची महिला, भीख मांगते दिखी तो पुलिस ने मिलवाया परिवार से, जानिए कैसे
हर दिन सुबह 6 बजे बदलते हैं पेट्रोल के दाम
कुछ सालों पहले आए नए नियमों के बाद देश में हर दिन पेट्रोल के दाम बदलते हैं. प्रदेश में भी हर दिन सुबह 6 बजे दाम अपडेट हो जाते हैं. आप रोज के दाम मोबाइल SMS के जरिए भी प्राप्त कर सकते हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil) के दाम जानने के लिए RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें. भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) के दाम जानने के लिए RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) की कीमत HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर पता कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः-भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल के कार्यक्रम में हंगामा, चहेते स्टार से मिलने मंच पर चढ़े दर्शक, मची भगदड़
यह भी पढ़ेंः-अजब-गजब! चलाते हैं पान की दुकान, पोटली में छुपा रखा है दुनियाभर के 40 तरह का खजाना
यह भी पढ़ेंः- CM विवाह-निकाह योजना: सामूहिक विवाह से बाहर होंगे आयकरदाता, अब एक शादी करने पर ही मिलेंगे पैसे
WATCH LIVE TV