हरदोई (उत्तर प्रदेश): मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने भाषण में हुई गलती के लिए जनता से माफी मांग रहे हैं. इसकी वजह यह रही कि उत्तर प्रदेश के हरदोई में सेक्टर संयोजकों की बैठक संबोधित करने पहुंचे शिवराज अपने भाषण की शुरुआत में स्थानीय सांसद अंशुल वर्मा को 'बहन' कहकर संबोधित कर दिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोमवार को शहर के गांधी भवन में बीजेपी के सेक्टर संयोजकों की बैठक आहूत की गई थी. इसमें बीजेपी उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे. वहां अपने भाषण की शुरुआत करते हुए शिवराज ने परंपरा के अनुसार मंच पर बैठे अतिथियों के नामों का संबोधन किया. आप भी देखें वीडियो...



इसी दौरान शिवराज ने हरदोई के सांसद अंशुल वर्मा को 'बहन अंशुल वर्मा जी...' कहकर संबोधित कर दिया. यह सुनते ही वहां मौजूद नेता और कार्यकर्ता ठहाके लगाने लगे, क्योंकि सांसद वर्मा पुरुष हैं.


हालांकि, मौके की नजाकत को भांपते हुए तुरंत पूर्व सीएम ने तुरंत मजाकिया लहजे में कहा, ''भाई है...गड़बड़ हो गई. अब जब दो महिलाएं (अंजू बाला और रेखा वर्मा) बहन हों तो तीसरी भी बहन ही दिखने लगती है. मैं मामा हूं ही, जो बहनों का भाई होता है..'' उन्होंने आगे, ''माफ करें आदरणीय अंशुल वर्मा जी.''


सिर्फ भाषणबाजी से काम नहीं चलेगा
सेक्टर संयोजक बैठक में आए कई लोकसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शिवराज ने कहा, ''मैंने सभी उत्तर प्रदेश बीजेपी के साथियों से अपील की है कि सिर्फ भाषणबाजी से काम नहीं चलेगा. बूथ लेवल पर काम करना पड़ेगा. किस वर्ग के कितने लोग हैं, कौन हमारे साथ है और कौन नहीं यह देखना होगा. हमारे विरोध में खड़े लोगों को अपने साथ कैसे करें इस पर भी ध्यान देना होगा. सेंटर प्रभारियों को चार बातें ध्यान में रखनी होगी. पांव में चप्पल, मुंह में शक्कर, साइन पर आग और माथे पर बर्फ. रणनीति बनाओ तो सोच समझ के सबको साथ लेके बनाओ. पहले उत्तर प्रदेश में गुंडों का राज था लेकिन जबसे योगी जी की सरकार बनी तब से धीरे-धीरे अपराध समाप्त होता जा रहा है.स्वर्णिम भारत के लिए हमारे नेता नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाना है, भाजपा की सरकार बनानी है.''