MP Police Bharti: 4000 पदों पर आवेदन की तारीख बढ़ी, जानें न्यू डेट
जीडी कांस्टेबल के पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक को किसी भी दसवीं पास होना अनिवार्य हैं, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता में छूट दी जाएगी. वही रेडियो ऑपरेटर के पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक को 12वीं पास होने के साथ-साथ मैकेनिक, टीवी, रेडियो, कंप्यूटर हार्डवेयर, सूचना एवं सचार तकनीक, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड्स, इंस्टुयूमेंट मैकेनिक, प्रौद्योगिकी व तकनीशियन पावर इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड्स में से किसी एक आईटीआई (ITI) में डिप्लोमा होना जरुरी हैं.
भोपालः मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने 4000 हजार पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी अब 11 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mponline.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन का पूरा स्टेप्स दिया गया है. आपको बता दें कि इससे पहले इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 6 फरवरी 2021 थी.
अंतरिम जमानत के बाद भी स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को नहीं मिल सकी रिहाई
महत्वपूर्ण डिटेल्स
कांस्टेबल के 4000 हजार पदों पर होगी भर्ती
3862 जीडी (GD) कांस्टेबल के पद
138 रेडियो ऑपरेटर (Radio operator)के पद
आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 फरवरी 2021
आवेदन में सुधार करवाने की अंतिम तारीख 9 फरवरी 2021
आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम 23 साल होनी चाहिए.
शैक्षिक योग्यता
जीडी कांस्टेबल के पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक को किसी भी दसवीं पास होना अनिवार्य हैं, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता में छूट दी जाएगी. वही रेडियो ऑपरेटर के पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक को 12वीं पास होने के साथ-साथ मैकेनिक, टीवी, रेडियो, कंप्यूटर हार्डवेयर, सूचना एवं सचार तकनीक, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड्स, इंस्टुयूमेंट मैकेनिक, प्रौद्योगिकी व तकनीशियन पावर इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड्स में से किसी एक आईटीआई (ITI) में डिप्लोमा होना जरुरी हैं.
VIDEO: एक ही मंडप में दो दुल्हनों संग शादी, सात फेरे के बाद चंदू की हुईं हसीना और सुंदरी
ऐसे करें अप्लाई
1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
2- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
3- अपना पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
4- फॉर्म फीस भरें और फाइनल सबमिट करें.
5- फॉर्म फीस की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
चयन प्रक्रिया
मध्य प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल के 4 हजार पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
Video: 'पंख अभियान' की शुरुआत के साथ मनाया गया 'राष्ट्रीय बालिका दिवस'
वुमन टीम इंडिया की तेज गेंदबाज का घरेलू क्रिकेट में कारनामाः दो दिन में जड़े दो दोहरे शतक
WATCH LIVE TV-