सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत देते हुए उनके अन्य केस पर स्टे लगा दिया था. जब आदेश की कॉपी शनिवार को सेंट्रल जेल पहुंची तो सेंट्रल जेल अधीक्षक ने यह कहते हुए मुनव्वर को जमानत देने से मना कर दिया कि प्रयागराज के एक मामले में अब तक वहां से उन्हें रिलीज ऑर्डर नहीं मिले हैं.
Trending Photos
शैलेंद्र भदौरिया/इंदौर: हिंदू देवी-देवताओं पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को अंतरिम जमानत मिलने के बाद भी आज की रात भी जेल में ही बितानी होगी. सेंट्रल जेल प्रशासन ने प्रयागराज के एक मामले में अब तक फारूकी को रिलीज ऑर्डर नहीं मिलने की बात कहते हुए रिहाई पर रोक लगा दी.
ये भी पढ़ें-आठ राज्यों में Wanted है संदीप तेल मर्डर का आरोपी जीतू, खौफ इतना कि 8 बार टली है गिरफ्तारी
दरअसल शुक्रवार को फारूकी के वकीलों द्वारा सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई थी.सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत देते हुए उनके अन्य केस पर स्टे लगा दिया था. जब आदेश की कॉपी शनिवार को सेंट्रल जेल पहुंची तो सेंट्रल जेल अधीक्षक ने यह कहते हुए मुनव्वर को जमानत देने से मना कर दिया कि प्रयागराज के एक मामले में अब तक वहां से उन्हें रिलीज ऑर्डर नहीं मिले हैं.
शनिवार देर शाम तक भी जेल से बाहर आने का मुनव्वर के बाहर आने का रास्ता साफ नहीं हो पाया. मुनव्वर फारुकी के वकील अशर वारसी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दी गई अंतरिम जमानत और अन्य आदेश सेंट्रल जेल तक पहुंच चुके हैं लेकिन बावजूद मुनव्वर को नहीं छोड़ा जा रहा है. यह सीधे-सीधे सुप्रीम कोर्ट की अवमानना है. इसके लिए उनकी लीगल टीम आगे की कार्रवाई के लिए काम कर रही है. मुनव्वर फारुकी को जमानत न मिलने से परिवार और उनके एडवोकेट काफी निराश नजर आए.
ये भी पढ़ें-उमा भारती की राह पर CM शिवराज, क्या शराब बंदी कर बनाएंगे मध्य प्रदेश को नशामुक्त?
इसलिए हुई थी गिरफ्तारी
स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी पर करीब एक महीने पहले अपने एक शो के दौरान हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने का आरोप है. कुछ स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुनव्वर को गिरफ्तार किया था.
Watch LIVE TV-