CM मोहन ने जम्मू-कश्मीर में संभाला प्रचार का जिम्मा, निशाने पर कांग्रेस, पूछा कहा है इनका ऑफिस
CM Mohan Yadav: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सीएम मोहन यादव ने भी प्रचार का जिम्मा संभाल लिया है, रविवार को उन्होंने कई सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी रविवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए जमकर प्रचार किया. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में कई सीटों पर जनसभाएं की. इस दौरान सीएम मोहन के निशाने पर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस रही. सीएम मोहन ने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने गठबंधन किया है. ऐसे में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के नेता जो भाषा बोलते हैं वहीं भाषा पाकिस्तान बोलता है. ऐसे में यह तक समझ में नहीं आ रहा है कि इनकी पार्टी का ऑफिस दिल्ली में हैं या इस्लामाबाद में है. सीएम मोहन ने धारा-370 को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.
370 और 35 ए का कलंक लगा था
सीएम मोहन यादव ने धारा-370 को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा 'जो कहते थे कि अनुच्छेद 370 हटा तो खून की नदियां बह जाएंगी, आज वे जहां भी होंगे, देख रहे होंगे कि वर्तमान में भारत आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस के गलत फैसलों की वजह से ही धारा-370 और 35 ए का कलंक लगा था. लेकिन अभी श्राद्ध चल रहा है. इसलिए अबकी बार किसका श्राद्ध करना है यह सभी लोग याद रख ले. कांग्रेस के गलत निर्णयों ने राज्य को प्रगति पथ पर आगे नहीं बढ़ने दिया, लेकिन आज जम्मू-कश्मीर नव ऊर्जा के साथ नवीन ऊंचाइयों को स्पर्श करने के लिए तैयार है.'
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा 'कांग्रेस के एक बड़े नेता, जो अपने आप को कश्मीर से तो जोड़ते थे, लेकिन कश्मीर की सही बात को समझने में कमजोर सिद्ध हुए. उन्होंने एक ऐसी बड़ी गलती की, जिसके कारण 40 हजार से ज्यादा लोग बलिदान हुए थे. लेकिन नरेंद्र मोदी जी का सीना '56 इंच' ऐसे ही नहीं कहलाता है. लगातार वह जम्मू-कश्मीर में दिन और रात काम कर रहे हैं, सड़कों का निर्माण, पुलों का निर्माण हो रहा है. विकास के मामले में जम्मू-कश्मीर को सिरमोर बनाने में जुटे हैं.'
ये भी पढ़ेंः भोपाल में स्कूल और मदरसों के लिए बड़ा आदेश जारी, स्टाफ को देनी होगी यह जानकारी
देश में 10 साल में मोदी सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ, पीएम मोदी की वजह से ही धारा-370 का कलंक मिटाया गया. क्योंकि बीजेपी सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है. दिल्ली के सभी फैसलों में जम्मू कश्मीर के लोग कदम मिलाकर चलेंगे और और पाकिस्तान को सबक सिखाएं.
बता दें कि जैसे-जैसे जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण की वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है. वैसे ही बीजेपी ने प्रचार तेज कर दिया है. बीजेपी ने आलाकमान के अलावा सीनियर नेताओं को भी अब प्रचार के मोर्चे पर तैनात कर दिया है. सीएम मोहन यादव आगे भी कुछ सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर सकते हैं. जबकि वह हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी जल्द बीजेपी के लिए प्रचार की कमान संभाल सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश में बिछेगी एक और रेल लाइन, दो बड़े शहरों की दूरी होगी कम
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!