MP BJP District Presidents: मध्य प्रदेश में भाजपा के जिलाध्यक्षों के चयन का मामला फिलहाल उलझता नजर आ रहा है. मंगलवार तक यह चर्चा थी कि देर रात तक जिलाध्यक्षों की सूची आ जाएगी, लेकिन रात तक सूची नहीं आई और पता चला कि कुछ बड़े जिलों को लेकर मामला अभी भी उलझा हुआ है. बताया जा रहा है कि अब जिलाध्यक्षों के चयन का मामला दिल्ली से ही तय होगा. बीजेपी के संगठन महामंत्री और वीडी शर्मा दिल्ली रवाना हुए हैं, जहां वह बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष से मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि अब दिल्ली में चर्चा के बाद ही जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान हो सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्य प्रदेश के सीनियर नेताओं में फंसा पेंच 


दरअसल, बताया जा रहा है कि ज्यादातर जिलों के अध्यक्ष तय हो चुके हैं, लेकिन कुछ बड़े जिलों में सीनियर नेताओं के बीच मामला फंस गया है, क्योंकि सब अपने समर्थकों को जिलाध्यक्ष बनाने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं. वहीं बताया जा रहा है कि संघ की तरफ से जो नाम आगे किए गए थे, उन पर भी फिलहाल सहमति नहीं बनी है, ऐसे में जिलाध्यक्षों के चयन का मामला उलझ गया. जिसके चलते अब सीनियर नेता दिल्ली रवाना हुए हैं. 


इन जिलों में उलझा मामला 


  • भोपाल 

  • इंदौर

  • ग्वालियर

  • सागर 

  • रीवा

  • नरसिंहपुर 


ये भी पढ़ेंः MP में क्यों नाराज है BJP के यह MLA, कभी खुद लिखा था इस्तीफा, अब 15 में से 12 पार्षद


दरअसल, पूरा मामला असहमति का बनता दिख रहा है, ग्वालियर अंचल में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के समर्थकों को लेकर फंसा है, तो वहीं इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय और अन्य नेताओं के बीच भी उलझन है. जबकि सागर जिले में तीन-तीन खेमें एक साथ दिख रहे हैं, एक तरफ पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह जोर लगा रहे हैं तो दूसरी तरफ मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और विधायक शैलेंद्र जैन हैं. जबकि रीवा और विंध्य में भी कई जिलों में मामला फंस गया है, यहां से डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला आते हैं. बताया जा रहा है कि ग्रामीण इलाकों में स्थिति क्लीयर हैं, लेकिन शहरी इलाकों में सत्ता और संगठन के बीच समन्वय नहीं बन पाया है. 


दिल्ली से फाइनल होगी लिस्ट 


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष ने संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को दिल्ली बुलाया है, इसके अलावा मध्य प्रदेश में बीजेपी की प्रदेश संगठन चुनाव की टीम भी दिल्ली पहुंच रही है. जहां सभी की मुलाकात बीएल संतोष से होने वाली है, बताया जा रहा है कि बुधवार को इस मुलाकात के बाद ही जिलाध्यक्षों के नाम फाइनल हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि भोपाल और इंदौर की तर्ज पर कुछ जिलों को दो हिस्सों में बांटा जा सकता है. इस मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है. 


ये भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश में BJP अध्यक्ष की रेस में ये 3 नेता बड़े दावेदार, क्या होगा ST प्रयोग !


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!