MP News: मध्य प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद प्रशासनिक सर्जरी का सिलसिला जारी है. बुधवार शाम एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई. मध्य प्रदेश कैडर के 12 IAS अफसरों के ताबदले किए गए. संजय दुबे सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव बनाए गए. इसके अलावा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मनीष रस्तोगी प्रमुख सचिव वित्त विभाग बनाए गए हैं. इलैया राजा टी को अपर सचिव मुख्यमंत्री बनाए गए हैं. और  MD पर्यटन विकास निगम का जिम्मा सौंपा गया है. मनीष सिंह आयुक्त गृह निर्माण अधोसंरचना विकास मण्डल का जिम्मा सौंपा गया है. IAS एस एन मिश्रा को जेल विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया. 


ये भी पढ़ें- मुस्लिम समाज ने थाने पर किया पथराव, टीआई सहित पुलिसकर्मी घायल, जानिए पूरा मामला?


 



 



11 अगस्त को बदले थे 47 IAS और IPS 
इससे पहले 11 अगस्त को कुल 47 IAS और IPS अधिकारी इधर से उधर किए गए थे. प्रदेश के  7 जिलों के कलेक्टर समेत कुल 26 IAS अधिकारियों का तबादला हुआ था. साथ ही 7 जिलों के SP समेत कुल 21 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था. बीजा मंडल मंदिर-मस्जिद विवाद के बाद विदिशा कलेक्टर को भी बदल दिया था. 


ये भी पढ़ें- ग्वालियर औद्योगिक सम्मेलन 28 अगस्त को, जानिए कैसे कॉन्क्लेव से स्थानीय उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा?


7 जिलों के कलेक्टर बदले
11 अगस्त को हुए तबादले में विदिशा, शहडोल, मंडला, राजगढ़, बालाघाट, डिंडौरी, अनूपपुर और नीमच जिले के कलेक्टरों का बदल दिया था. इन सभी जिलों में नए कलेक्टरों की नियुक्ति की गई थी. विदिशा में बीजा मंडल मंदिर-मस्जिद विवाद के बाद विदिशा कलेक्टर बुददेश कुमार के मंत्रालय अटैच कर दिया था. इसके अलावा 7 जिलों के SP समेत कुल 21 IPS अधिकारियों का भी तबादला हुआ था. जिन जिलों में नए एसपी भेजे गए उनमें रायसेन, मुरैना, अनूपपुर, पांढुर्णा, मऊगंज, बालाघाट और मंदसौर जिले शामिल थे. 


 


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!