इंदौर में बर्थडे सेलिब्रेशन से लौट रहे छात्रों की कार खाई में गिरी, कांग्रेस नेता की बेटी समेत 2 की मौत, 5 घायल
Indore News: इंदौर में बुधवार को भीषण सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई. दोनों अपने दोस्तों के साथ बर्थडे सेलिब्रेशन के बाद इंदौर लौट रहे थे. हादसे में जान गंवाने वाली मृतका समृद्धि धार के कांग्रेस नेता अशोक देव की बेटी है.
Madhya Pradesh News: इंदौर जिले में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. इंदौर के समीप जाम गेट पर बर्थडे मनाकर इंदौर आ रहे स्टूडेंट्स की कार पलट गई. भयानक कार हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि 5 छात्र घायल हो गए. अचानक कार के सामने जानवर आने से बेकाबू होकर कार खाई में गिर गई. सभी छात्र 19 वर्षीय समृद्धि देव नाम की छात्रा का बर्थ डे मनाने गये थे. हादसे में यग्नेश और समृद्धि दोनों की मौत हो गई. यग्नेश उपाध्याय, विवान, शानू, हर्षिता, रितेश और एक अन्य हुए घायल हैं. मृतक समृद्धि धार के कांग्रेस नेता अशोक देव की बेटी है. वहीं मृतक यग्नेश देवास भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल का भांजा था.
हादसा इंदौर के जाम गेट के पास सुबह हुआ था. घायलों को इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी स्टूडेंट कार से जाम गेट के पास सूर्योदय देखने के लिए निकले थे. उसी दौरान कार बेकाबू होकर पलट गई. सभी लोग सिम्बोसिस कॉलेज इंदौर के स्टूडेंट थे. समृद्धि देव का बर्थ डे था. सभी ने पहले इंदौर बायपास पर बर्थ डे सेलिब्रेट किया. उसने बाद सभी कार से सनराइज देखने के लिए जाम गेट तरफ रवाना हुए थे.
कार के सामने जानवर होने से हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, रास्ते पर जाते वक्त घाट से 3 किलोमीटर पहले कार के सामने जानवर आ गया. कार चला रहे रितेश ने कंट्रोल खो दिया और गाड़ी खाई की तरफ जाकर पलट गई. हादसे में समृद्धि और यग्नेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. बाकी के 5 दोस्त घायल हो गए. घायल छात्रों ने बताया कि रास्ता काफीं संकरा था. कार बेकाबू होने के बाद तीन से चार पलटी खा गई थी. बड़गोंदा पुलिस ने घायलों को इंदौर के भंवरकुआं स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था. अपडेट जारी है..