मध्य प्रदेश के 29 सांसदों को नई जिम्मेदारियां मिली हैं, दरअसल, मोदी सरकार ने तीसरे कार्यकाल में डिपार्टमेंटल पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटियों का गठन कर दिया है, जिसमें मध्य प्रदेश के 29 सांसदों को शामिल किया गया है. इनमें राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य शामिल हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को एक कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि बीजेपी की राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मिकी मध्य प्रदेश की एकलौती ऐसी सांसद हैं जो दो कमेटियों की सदस्य बनी हैं. बाकि दूसरे सांसदों को भी अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्य प्रदेश के 29 सांसद 


दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में विभाग-संबंधी संसदीय स्थायी समितियों का गठन हुआ है, जिसमें मध्य प्रदेश से दिग्विजय सिंह, वीडी शर्मा, विवेक तन्खा, फग्गन सिंह कुलस्ते समेत कुल 29 सांसद को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है. बता दें कि मध्य प्रदेश में राज्यसभा के 11 और लोकसभा के 29 सदस्य मिलाकर कुल 40 सांसद आते हैं. मध्य प्रदेश के 5 लोकसभा और 2 राज्यसभा सांसद मोदी सरकार में मंत्री भी हैं. 


दिग्विजय सिंह बने कमेटी के अध्यक्ष 


कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को शिक्षा, महिला, बच्चे, युवा और खेल संबंधी कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. इस कमेटी में 31 सांसदों को शामिल किया गया है, जिसमें 21 लोकसभा सांसद और 11 राज्यसभा सांसद हैं. दिग्विजय सिंह की अध्यक्षता वाली इस समिति में होशंगाबाद लोकसभा सीट से सांसद दर्शन सिंह चौधरी भी बतौर सदस्य शामिल हैं. बाकि सभी सदस्य दूसरे राज्यों के हैं. 


ये भी पढ़ेंः युवाओं के लिए अच्छी खबर, नवंबर में होगी प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा


मध्य प्रदेश के चार सांसद एक ही कमेटी में शामिल 


मध्य प्रदेश के चार सांसदों को एक ही कमेटी में शामिल किया गया है. कार्मिक, लोक शिकायत, विधि एवं न्याय संबंधी समिति में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा बीजेपी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी को इस कमेटी में शामिल किया गया है. इस कमेटी में भी 31 सांसद हैं, जिसमें 10 राज्य सभा और 21 लोकसभा सांसद हैं, इस कमेटी का अध्यक्ष सांसद अध्यक्ष बृज लाल को बनाया गया है. 


सुमित्रा बाल्मिकी दो कमेटियों में सदस्य 


बीजेपी की राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मिकी मध्य प्रदेश की एक मात्र ऐसी सांसद हैं जो दो कमेटियों की सदस्य हैं.  सुमित्रा बाल्मीक को सामाजिक न्याय और अधिकारिता समिति बनाया गया है, जबकि उन्हें उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण संबंधी समिति का सदस्य भी बनाया गया है. सुमित्रा बाल्मिकी जबलपुर से आती हैं, उन्हें बीजेपी ने राज्यसभा भेजा था. 


ये भी सदस्य 


वीडी शर्मा, रोडमल नागर, हिमाद्री सिंह, सुमेर सिंह सोलंकी, अनिल फिरोजिया, शिवमंगल सिंह तोमर, भारती पारधी, जर्नादन मिश्रा, गणेश सिंह, सुधीर गुप्ता, अशोक सिंह, आशीष दुबे, माया नरोलिया, शंकर लालवानी, अलोक शर्मा, विवेक बंटी साहू, भारत सिंह कुशवाहा, बंशीलाल गुर्जर, राहुल सिंह लोधी, ज्ञानेश्वर पाटिल, डॉ. राजेश मिश्रा को भी कमेटियों में जगह मिली है. 


ये भी पढ़ेंः MP में नदियों से बदलेगी किसानों की तस्वीर, इस प्रोजेक्ट पर जल्द शुरू होगा काम


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!