मध्यप्रदेश के छतरपुर में 30 फीट गहरे बोरवेल में गिरी मासूम नैंसी ने आखिरकार जिंदगी की जंग जीत ली. करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को सकुशल बाहर निकाल लिया गया.
Trending Photos
Chhatarpur child Falls in Borewell: मध्यप्रदेश के छतरपुर में 30 फीट गहरे बोरवेल में गिरी मासूम नैंसी ने आखिरकार जिंदगी की जंग जीत ली. शाम करीब 5 बजे बोरवेल में गिरी मासूम नैंसी को 6 घंटे कड़ी मशक्कत से रेस्क्यू कर सही सलामत प्रशासन ने बाहर निकाल लिया. रेस्क्यू के बाद बेटी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. बच्ची की हालत स्थिर है.
घटना के समय खेत में काम कर रहे थे परिजन
घटना छतरपुर जिले के बिजावर थाना क्षेत्र की है. जहां ललगुवां पाली गांव में ये हादसा हुआ है. घटना के वक्त बच्ची के पिता रवि विश्वकर्मा और मां रोहिणी अन्य मजदूरों के साथ खेत में काम कर रहे थे. तभी पास ही में उनकी बेटी खेल रही थी, और पास में खुले बोर में वो खेलते-खेलते गिर गई.
#Chhatarpur: 3 साल की मासूम बोरवेल से निकाली गई, बच्ची को अस्पताल भेजा गया#MadhyaPradesh #BoreWell #NDRF pic.twitter.com/BQs3zNPoAy
— Zee MP-Chhattisgarh (@ZeeMPCG) February 26, 2023
CM शिवराज सिंह ने जताई खुशी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बोरवेल में गिरी नैंसी की मां से फोन पर बात की. बच्ची को सकुशल निकालने के बाद सीएम ने खुशी जताई है. उन्होंने ट्वीट किया है कि यह हम सबके लिए अत्यंत खुशी की बात है कि छतरपुर जिले के ललगुवां गांव में बोरवेल में गिरी बेटी को सकुशल निकाल लिया गया है। इसमें सहयोग करने वाले जिला प्रशासन के सभी साथियों और नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं.
बेटी की मां से फोन पर बात की है। यह जानकर संतोष और आनंद हुआ कि बेटी स्वस्थ है।
उसे जनरल चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया।
मेरी शुभकामनाएं और आशीर्वाद बेटी के साथ हैं। मामा शिवराज सदैव तुम्हारे साथ हैं! https://t.co/KK9GdA7Qfz
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 26, 2023
रस्सी की मदद से निकाला बाहर
घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम ललगुवां गांव के लिए रवाना हो गई थी. वहीं बच्ची के रेस्क्यू के लिए एसपी-कलेक्टर ने सुरक्षा टीमों को रवाना कर दिया है. NDRF की टीम भी कुछ ही समय में वहां पहुंच गई थी, और तकरीबन 5 जेसीबी मशीनों से बोरवेल के साइड में खुदाई शुरू कर दी थी. वहीं दूसरी ओर रस्सी डालकर बेटी को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही थी, जो 4 घंटे बाद रंग लाई और बच्ची ने रस्सी पकड़ लिया. जिससे उससे धीरे-धीरे ऊपर खींचकर निकाल लिया. जैसे ही बच्ची बाहर निकली लोग नारे लगाने लग गए. गांव में खुशियां छा गई.
चिंता का विषय है की प्रदेश में बड़ी संख्या में बोरवेल खुले छोड़े जा रहे हैं. जिससे इस तरह की घटनाएं बार-बार हो रही हैं। मै प्रशासन से मांग करता हूं कि प्रदेशभर में खुले हुए बोरवेल के विषय में कतई लापरवाही न बरती जाए एवम किसान भाइयों को इस विषय में जागरुक करें।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 26, 2023
कमलनाथ ने बोरवेल को लेकर कही बात
वहीं इस घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि छतरपुर जिले के बिजावर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ललगुवां पाली की मासूम बच्ची नैनसी विश्वकर्मा के खुले हुए बोरवेल में गिरने की सूचना मिली थी. परमात्मा की कृपा से बिटिया को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है, रेस्क्यू ऑपरेशन सहयोग करने वाली जिला प्रशासन एवम पूरी रेस्क्यू टीम का आभार.
खबर पर अपडेट जारी...