4 घंटे में 3 साल की नैंसी ने रस्सी के सहारे दे दी मौत को मात, जानिए कैसे जीती जिंदगी की जंग
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1587651

4 घंटे में 3 साल की नैंसी ने रस्सी के सहारे दे दी मौत को मात, जानिए कैसे जीती जिंदगी की जंग

मध्यप्रदेश के छतरपुर में 30 फीट गहरे बोरवेल में गिरी मासूम नैंसी ने आखिरकार जिंदगी की जंग जीत ली. करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को सकुशल बाहर निकाल लिया गया.

4 घंटे में 3 साल की नैंसी ने रस्सी के सहारे दे दी मौत को मात, जानिए कैसे जीती जिंदगी की जंग

Chhatarpur child Falls in Borewell: मध्यप्रदेश के छतरपुर में 30 फीट गहरे बोरवेल में गिरी मासूम नैंसी ने आखिरकार जिंदगी की जंग जीत ली. शाम करीब 5 बजे बोरवेल में गिरी मासूम नैंसी को 6 घंटे कड़ी मशक्कत से रेस्क्यू कर सही सलामत प्रशासन ने बाहर निकाल लिया. रेस्क्यू के बाद बेटी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. बच्ची की हालत स्थिर है.

घटना के समय खेत में काम कर रहे थे परिजन
 घटना छतरपुर जिले के बिजावर थाना क्षेत्र की है. जहां ललगुवां पाली गांव में ये हादसा हुआ है. घटना के वक्त बच्ची के पिता रवि विश्वकर्मा और मां रोहिणी अन्य मजदूरों के साथ खेत में काम कर रहे थे. तभी पास ही में उनकी बेटी खेल रही थी, और पास में खुले बोर में वो खेलते-खेलते गिर गई. 

CM शिवराज सिंह ने जताई खुशी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बोरवेल में गिरी नैंसी की मां से फोन पर बात की. बच्ची को सकुशल निकालने के बाद सीएम ने खुशी जताई है. उन्होंने ट्वीट किया है कि यह हम सबके लिए अत्यंत खुशी की बात है कि छतरपुर जिले के ललगुवां गांव में बोरवेल में गिरी बेटी को सकुशल निकाल लिया गया है। इसमें सहयोग करने वाले जिला प्रशासन के सभी साथियों और नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं.

रस्सी की मदद से निकाला बाहर 
घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम ललगुवां गांव के लिए रवाना हो गई थी. वहीं बच्ची के रेस्क्यू के लिए एसपी-कलेक्टर ने सुरक्षा टीमों को रवाना कर दिया है. NDRF की टीम भी कुछ ही समय में वहां पहुंच गई थी, और तकरीबन 5 जेसीबी मशीनों से बोरवेल के साइड में खुदाई शुरू कर दी थी. वहीं दूसरी ओर रस्सी डालकर बेटी को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही थी, जो 4 घंटे बाद रंग लाई और बच्ची ने रस्सी पकड़ लिया. जिससे उससे धीरे-धीरे ऊपर खींचकर निकाल लिया. जैसे ही बच्ची बाहर निकली लोग नारे लगाने लग गए. गांव में खुशियां छा गई.

कमलनाथ ने बोरवेल को लेकर कही बात
वहीं इस घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि छतरपुर जिले के बिजावर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ललगुवां पाली की मासूम बच्ची नैनसी विश्वकर्मा के खुले हुए बोरवेल में गिरने की सूचना मिली थी. परमात्मा की कृपा से बिटिया को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है, रेस्क्यू ऑपरेशन सहयोग करने वाली जिला प्रशासन एवम पूरी रेस्क्यू टीम का आभार.

खबर पर अपडेट जारी...

 

Trending news