MP News: अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गजल गायक जगजीत सिंह की प्रसिद्ध गजल "ना उम्र की सीमा हो ना जन्म का हो बंधन, जब कोई प्यार करे किसी से तो देखे केवल मन" यह गजल भिंड जिले में चरितार्थ हो रही है. भिंड के रहने वाले 30 साल के पवन गोयल और सात समंदर पार ब्राजील की रहने वाली रोजी नाइड ने भिंड आकर अपर कलेक्टर के न्यायालय में शादी के लिए आवेदन दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार, भिंड के जमुना रोड स्थित नयापुरा पर रहने वाले पवन गोयल अपने पिता की तीन संतानों में से तीसरे नंबर के हैं और वह गुजरात के कच्छ में रहकर प्राइवेट कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं. एक साल पहले इक्यावन साल की रोजी नाइट भारत घूमने के लिए आई थी. वह घूमते हुए कच्छ पहुंची. जहां पर उनकी मुलाकात पवन गोयल से हुई. इसके बाद वह वापस ब्राजील चली गई, लेकिन उनकी बातचीत सोशल मीडिया और फेसबुक के माध्यम से दोनों की होती रही. जब दोनों के बीच भाषा की समस्या आने आई तो गूगल ट्रांसलेट आसान बना दिया, जिससे दोनों की बातचीत आगे बढ़ते हुए प्यार में बदल गई.


ये भी पढ़ें-  MP में पनप रहा नया आतंक, नक्सलियों की तरह निपटेगी पुलिस, SP डालेंगे गांवों में डेरा


बेटा भी शादी के लिए तैयार
ब्राजील में रोजी नाइट का परिवार है, जिसमें उनके पति और 32 साल का बेटा भी है. हालांकि वह पति से अलग रहती हैं. रोजी आठ अक्टूबर को भारत आई थी और दिल्ली एयरपोर्ट से पवन रिसीव करके अपने घर लाया. जहां पवन के माता-पिता अपने साथ रख रहे हैं. रोजी पवन के परिवार के साथ रहकर बहुत खुश है. रोजी नाइट ने गूगल ट्रांसलेट के माध्यम से बताया कि उनका पूरा नाम रोज़ी नाइट सिकेरा नैसिमेंटो मारियो यूनिश सिकेरा है. उनका परिवार और बेटा इस रिश्ते के लिए तैयार है.


ये भी पढ़ें- MPPSC ने दी छात्रों को बड़ी खुशखबरी, जारी कर दी प्रिलिम्स की एग्जाम डेट


जांच के बाद ही मिलेगी इजाजत
रोजी ने बताया कि शादी के बाद उन्हें ब्राज़ील जाने की अनुमति नहीं मिलती है तो वह भारत में रहेंगी. भारत उन्हें बेहद खूबसूरत और पसंद आया है. अपर कलेक्टर एलके पांडे ने बताया है कि विशेष विवाह की अनुमति के लिए ब्राजील की महिला और भिंड के युवक ने उनके पास आवेदन दिया है, जिसका परीक्षण किया जा रहा है. ब्राजील दूतावास को भी इस संबंध में जानकारी साझा की जाएगी.


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!