MPPSC Exam Date: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए दिवाली से एक दिन पहले बड़ी खबर है. आयोग की ओर से परीक्षा की डेट जारी कर दी गई है. इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है. यह एग्जाम MPPSC SSE 2025 के लिए होगा.
Trending Photos
MPPSC Prelims 2025 Exam Date: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने MPPSC राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 की तारीख ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी है. आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, MPPSC SSE प्रिलिम्स एग्जाम 26 फरवरी 2025 को ऑफनलाइन लिया जाएगा. आयोग ने बताया कि परीक्षा को लेकर विस्तृत नोटिफिकेशन भी जल्द जारी किया जाएगा, जिसे छात्र ऑफिशियल वेबसाइट (mppsc.mp.gov.in) पर देख सकते हैं.
एमपीपीएससी परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार जल्द ही इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा के लिए विस्तृत अधिसूचना में परीक्षा कार्यक्रम, आवेदन तिथियां, एडमिट कार्ड, भर्तियां, पात्रता और परीक्षा पैटर्न के बारे में जानकारी होगी.
ये भी पढ़ें- इस शहर में है इकलौता यमराज मंदिर, वर्ष में एक बार नरक चतुर्दशी पर होता है अभिषेक
MPPSC 2025 परीक्षा तिथि घोषित
आयोग ने MPPSC प्रारंभिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. उम्मीदवार जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर MPPSC आवेदन पत्र ऑनलाइन भर सकेंगे. MPPSC द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस नीचे देखें:
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!