अमरवाड़ा में कल होगी वोटिंग, BJP-कांग्रेस ने झोंकी ताकत, समझिए त्रिकोणीय मुकाबले के समीकरण
Amarwara By Election: अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर 10 जुलाई यानि कल वोटिंग होनी है, 332 बूथों पर मतदान के लिए टीमें रवाना हो चुकी हैं.
Amarwara By Poll: छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर कल वोटिंग होने वाली है. जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. निर्वाचन आयोग ने सभी 332 बूथों पर वोटिंग के लिए टीमों को रवाना कर दिया है. वहीं बारिश की संभावना के चलते छिंदवाड़ा जिला प्रशासन की तरफ से अमरवाड़ा क्षेत्र में मतदान दलों के रुकने के लिए भी पर्याप्त इंतजाम किए हैं. इसलिए कई बूथों पर सोमवार को ही मतदान दल रवाना हो गए थे. वहीं चुनाव प्रचार थमने से पहले बीजेपी और कांग्रेस ने भी यहां पूरा जोर लगाया है. जबकि गोंगपा प्रत्याशी भी यहां निर्णायक भूमिका में नजर आ रहे हैं. जिससे अमरवाड़ा का मुकाबला त्रिकोणीय दिख रहा है.
332 बूथों पर 365 टीमें
अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए छिंदवाड़ा जिले के कलेक्टर ने बताया कि यहां पर कुल 332 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से कुछ मतदान केंद्रों पर एक्स्ट्रा टीम बनाई गई है. ऐसे में यहां पर कुल रिजर्व सहित कुल 365 मतदान दलों का गठन किया गया था. जिनके लिए 62 माइक्रो ऑब्जर्वर बनाए गए हैं, 332 में 11 बूथ पिंक होंगे. जहां पर महिलाओं को मतदान की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं बारिश की संभावना को देखते हुए ग्रामीण अंचलों के कुछ मतदान केंद्रों पर सोमवार को ही टीमों को भेज दिया गया था. जबकि वापसी में छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय पर सभी टीमों को रुकने के लिए भी व्यवस्था बनाई गई हैं. ऐसे में निर्वाचन आयोग ने मतदान की तैयारियां पूरी कर ली हैं.
त्रिकोणीय दिख रहा मुकाबला
अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय दिख रहा है. बीजेपी ने यहां कांग्रेस से आए पूर्व विधायक कमलेश शाह को ही प्रत्याशी बनाया है, जबकि बीजेपी ने आंचलकुंड से जुड़े धीरेन शाह इनवाती को प्रत्याशी बनाया था. इसके अलावा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के देवरान भलावी यहां सबसे बड़ा एक्स फेक्टर माने जा रहे हैं. क्योंकि युवा होने के साथ-साथ भलावी स्थानीय क्षेत्र में अच्छी पकड़ रखते हैं. विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने अच्छी खासी वोट हासिल की थी. विधानसभा चुनाव में देवरान भलावी को 18 हजार वोट मिले थे, जबकि लोकसभा चुनाव में उन्हें छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर 50 हजार से ज्यादा वोट मिले थे. ऐसे में वह उपचुनाव में अपना दम दिखा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः MP की एक और सीट हुई खाली; मंत्री ने छोड़ी विधायकी, अब इन दो सीटों पर होंगे उपचुनाव
बीजेपी-कांग्रेस ने लगाया जोर
बीजेपी और कांग्रेस ने अभी अमरवाड़ा में पूरा जोर लगाया है. बीजेपी ने सबसे ज्यादा बूथ मैनेजमेंट पर ध्यान दिया है. जबकि सीएम मोहन यादव और वीडी शर्मा के साथ-साथ कई मंत्रियों ने भी अमरवाड़ा में लगातार डेरा जमाकर प्रचार किया. बीजेपी ने हर एक बूथ पर छोटी-छोटी सभा की थी. आखिरी दिन सीएम मोहन यादव ने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में सभाएं की थी. वहीं बात अगर कांग्रेस की जाए तो पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने यहां सबसे ज्यादा प्रचार किया था, जबकि आखिरी वक्त में नाथ परिवार भी एक्टिव हुआ. 2 जुलाई के बाद कमलनाथ ने प्रचार शुरू किया था, जबकि आखिरी वक्त में पूर्व सांसद नकुलनाथ ने भी प्रचार किया था.
स्थानीय मुद्दे अहम
अमरवाड़ा में स्थानीय मुद्दे अहम माने जा रहे हैं. बीजेपी ने कई जगहों पर इस बात के संकेत भी दिए हैं कि अगर बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह जीतते हैं तो उन्हें सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है, ताकि विधानसभा क्षेत्र का विकास तेजी से हो. वहीं कांग्रेस ने आंचलकुंड से जुड़े धीरेन शाह इनवाती को प्रत्याशी बनाकर स्थानीय मुद्दों के साथ-साथ धार्मिक मुद्दा भी साधने की कोशिश की थी. वहीं गोंगपा के देवरान भलावी युवाओं के बीच लोकप्रिय हैं. इसके अलावा तीनों पार्टियों ने लगातार अलग-अलग रणनीतियों पर भी प्रचार किया था. इन सब वजहों से अमरवाड़ा विधानसभा चुनाव दिलचस्प बन चुका है.
ये भी पढ़ेंः MP में जल्द हो सकता है मोहन कैबिनेट का तीसरा विस्तार, CM ने खुद दिए संकेत