Madhya Pradesh News In Hindi: मध्य प्रदेश के अनुपपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 8 माह की बच्ची को उसके ही पिता ने इतनी बेरहमी से पीटा कि बच्ची के दोनों हाथ, एक पैर और कमर में मल्टीपल फ्रैक्चर हो गए हैं और मासूम बच्ची अस्पताल में भर्ती है. बच्ची अस्पताल के बिस्तर पर दर्द से कराह रही है. घायल बच्ची की मां ने उसके पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं. फिलहाल चचाई पुलिस इस पूरे मामले की जांच जुट गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मासूम बच्ची की मां ने पिता पर लगाए गंभीर आरोप
मासूम बच्ची की मां ने उसकी हालत के लिए उसके पिता को ही जिम्मेदार ठहराया है. मां का आरोप है कि उसने उसकी बेटी को बेरहमी से पीटा है. हालांकि पिता का कहना है कि खाट से गिरने के कारण बच्ची की ऐसी हालत हुई है. फिलहाल बच्ची को जिला अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में भर्ती कराया गया है. बच्ची का नाम श्री महरा है जो अस्पताल के बिस्तर पर दर्द से तड़प रही है. उसके दोनों हाथ, एक पैर और कमर में कई फ्रैक्चर हैं. घायल बच्ची की मां खुशूब मेहरा के मुताबिक उसकी हालत के लिए उसके पिता जिम्मेदार हैं. उसी ने उसकी 8 माह की बेटी को इतनी बेरहमी से पीटा है.


जान से मारने की धमकी
घायल बच्ची की मां के मुताबिक, 'उसने अपनी बेटी को जमीन पर लेटाकर छोड़ दिया था और जब वापस लौटीं तो मेरी बेटी लगातार रो रही थी. पूछने पर पिता ने बताया कि बच्ची खाट से गिर गई थी. जब उसे जिला अस्पताल ले जाया गया तो पता चला कि उसके दोनों हाथ और एक पैर की हड्डियां टूट गई हैं. डॉक्टरों का कहना है कि खाट से गिरने पर ऐसी चोट नहीं लग सकती. मुझे लगता है कि मेरे पति ने मेरी मासूम बेटी को मार है. क्योंकि उसने लव मैरिज की थी और कई दिनों से वह मुझे और मेरी बेटी को जान से मारने की बात कह रहे हैं'.


यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की पंडित प्रदीप मिश्रा की शिकायत, कथाओं पर रोक लगाने की मांग


 


वहीं घायल बच्ची के पिता की मानें तो वह निर्दोष है, उसने अपनी पत्नी से प्रेम विवाह किया था और वह उसे झूठा फंसा रही है. घायल बच्ची की मां सच बोल रही है या पिता यह पुलिस जांच के बाद ही साबित हो सकेगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.


रिपोर्टर: अभय पाठक अनूपपुर